12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन पर समस्याओं का अंबार, खुले में बह रही शौचालय की गंदगी

अमृत भारत स्टेशन सहरसा जंक्शन पर छोटी-छोटी समस्याओं का अंबार लगा है. ऊबड़-खाबड़ प्लेटफार्म पर यात्रियों को चलने में दिक्कतें तो हो रही है.

रेलवे प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, यात्री परेशान

सहरसा. अमृत भारत स्टेशन सहरसा जंक्शन पर छोटी-छोटी समस्याओं का अंबार लगा है. ऊबड़-खाबड़ प्लेटफार्म पर यात्रियों को चलने में दिक्कतें तो हो रही है. वहीं सबसे बड़ी समस्या नाला ओवरफ्लो की है. शौचालय की निकली गंदगी प्लेटफार्म नंबर तीन पर बह रही है. गंदगी एवं दुर्गंध के बीच यात्रियों की आवाजाही हो रही है. आते जाते यात्री नाक पर रुमाल रखकर रेल विभाग को कोसते निकल जाते हैं. ऐसी बात नहीं की रेलवे विभाग इस समस्या से अनजान है. कई बार इस समस्या को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

पिछले पांच महीने से बनी है समस्या

प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन के बीच सभी कार्यालय हैं. शौचालय की गंदगी निकासी के लिए नाला पूरी तरह से जाम है. ऐसे में प्लेटफार्म नंबर तीन के पास शौचालय की गंदगी ओवरफ्लो हो रही है. गंदगी से निकलती दुर्गंध से यात्री काफी परेशान हैं. यह समस्या पिछले पांच महीने से बनी हुई है, जबकि प्लेटफार्म नंबर तीन से राज्य रानी, वंदे भारत, जानकी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, हटे बाजार एक्सप्रेस जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन होता है.

आधा-अधूरा हुआ प्रस्ताव तैयार

शुरुआत में प्लेटफार्म नंबर तीन के पास करीब 20 मीटर नाला खुला था. जिससे शौचालय की गंदगी ओवरफ्लो हो रही थी. यात्रियों की शिकायत पर चार महीना पहले प्रभात खबर ने प्रमुखता से इस समस्या को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद 24 घंटे के अंदर रेल डिवीजन ने प्रस्ताव तैयार किया था, लेकिन विभाग ने आधा अधूरा ही प्रस्ताव तैयार किया. जिसमें आधा नाला को कवर किया गया एवं आधा को यू ही छोड़ दिया गया. रेल संबंधित विभाग में इस बाबत जानकारी देते कहा कि आधे नाला को 15 दिन बाद कवर किया जाएगा, लेकिन चार महीने बीत गए समस्या जस की तस है.

वैशाली दो घंटे से अधिक तो कोशी पांच घंटे विलंब से चली

सहरसा. मानसी सहरसा रेलखंड पर लंबी दूरी सहित कई ट्रेन बुधवार को घंटों विलंब से चली. कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन लगातार विलंब से चल रही है, वहीं लोकल पैसेंजर ट्रेन में भी इसका असर दिख रहा है. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हो रहे. बुधवार को 15566 नई दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक विलंब, 18626 हटिया-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस पांच घंटे से अधिक विलंब, 13228 राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक विलंब, 63350 समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन दो घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel