12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगरानी के हत्थे चढ़ा पतरघट राजस्व कर्मी राहुल कुमार

निगरानी के हत्थे चढ़ा पतरघट राजस्व कर्मी राहुल कुमार

पांच हजार रुपये लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार पतरघट. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को पतरघट अंचल कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित परिवादी धबौली दक्षिणी पंचायत स्थित वार्ड चार निवासी रणबहादुर सिंह पिता स्व.रामजी प्रसाद सिंह ने अपनी जमीन के खाता का परिमार्जन के लिए पूर्व में धबौली में आयोजित राजस्व शिविर में आवेदन दिया था. राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार द्वारा परिमार्जन के लिए जान बुझकर परेशान किया जा रहा था व काम करने के एवज में पांच हजार रुपया की मांग की जा रही थी. धबौली दक्षिणी पंचायत निवासी परिवादी रणबहादुर सिंह ने बीते चार दिसंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में मौखिक व लिखित शिकायत की थी. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा किये गये शिकायत का सत्यापन कराया गया. शिकायत सही पाये जाने पर परिवादी रणबहादुर सिंह मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंचा व राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को काम करने के लिए पांच हजार रुपये की नगद राशि दी. वहीं निगरानी की टीम पर नजर पड़ते ही राजस्व कर्मचारी अंचल परिसर से बाहर निकल भागा. जिसे निगरानी की टीम ने पतरघट बाजार से रिश्वत की पांच हजार ली गयी नगदी राशि के साथ पकड़ लिया. रिश्वत में ली गयी राशि का सत्यापन भी सही निकला. इस बाबत मिथिलेश कुमार डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बताया कि जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार द्वारा पांच हजार की मांग किये जाने का परिवादी धबौली दक्षिणी निवासी रणबहादुर सिंह द्वारा पिछले चार दिसंबर को शिकायत की गयी थी. जिसके सत्यापन में मामला सही पाया गया. मंगलवार को रिश्वत के पांच हजार नगदी के साथ राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है. राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार धबौली पश्चिमी, धबौली पूर्वी, धबौली दक्षिणी एवं विशनपुर पंचायत के प्रभार में थे. मालूम हो कि पूर्व में 20 हजार रिश्वत लेते तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार व कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को इसी वर्ष निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था. परिवादी कैलाश यादव पिता राजेन्द्र यादव ग्राम तिलाठी पंचायत गोलमा पूर्वी, अंचल थाना पतरघट की शिकायत पर 10 जुलाई को अंचल कार्यालय से तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20 हजार की राशि के साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया था. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की थी. फिर एक बार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम द्वारा राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को पांच हजार रिश्वत लेते मौके से गिरफ्तार करने में सफलता मिलने से हड़कंप मचा है. राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार की गिरफ्तारी के दौरान अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी एवं अंचल निरीक्षक मौजूद नहीं थे. जो भी कर्मी जिस हालत में थे उस हालत में मौके से भागते देखे गये. अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel