सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर तीरी गांव के समीप हुई घटना
सौरबाजार. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर बुधवार की सुबह यात्री से भरी एक बस रोड किनारे पलट गयी. यह घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में तीरी गांव में स्थित एक राइस मिल के पास घटित हुई है. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिल रही है. जिनका सहरसा और मधेपुरा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मां रुकमनती नामक यात्री बस बीआर 19 एफ 3495 दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जो यात्रियों को लेकर सहरसा से पूर्णिया की ओर जा रही थी कि तभी मार्ग पर घना कोहरा छा जाने से रास्ता बेहद कम दिखाई देने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. हादसा इतना अचानक हुआ कि बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम एएसआइ रोहित कुमार के साथ मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल कर तत्काल उपचार के लिए लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है. बस चालक राजेश सिंह मधेपुरा जिला के घैलाढ थाना क्षेत्र स्थित महुआ दिघरा गांव का बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क दिखायी नहीं दे रही थी. अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में गिर गया. पुलिस बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि बस पलटने की घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

