10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकू की नोक पर व्यवसायी के ड्राइवर से एक लाख रुपये की छिनतई

बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसाय के ड्राइवर से एक लाख रुपये की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है.

चार अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

बनमा ईटहरी. बनमा सुगमा मार्ग स्थित गुरुजी गोदाम के समीप बुधवार को दिन के लगभग साढ़े 10 बजे बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसाय के ड्राइवर से एक लाख रुपये की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम चाकू की नोक पर दिया गया. 50 बंडल छड़ लेकर सोनवर्षा राज थाना के जलसीमा स्थित महादेव ट्रेडर्स के संचालक बिट्टू कुमार से उनके ड्राइवर बिजेंद्र सादा ट्रैक्टर पर लोड करके सलखुआ थाना क्षेत्र के ऋषभ ट्रेडर्स के संचालक ऋषिकेश आनंद के पास पहुंचा. ऋषिकेश के पास पहुंचकर उन्होंने 50 बंडल छड़ अनलोडिंग किया एवं ड्राइवर को एक लाख रुपये उसके संचालक ऋषिकेश आनंद ने ट्रैक्टर ड्राइवर बिजेंद्र सादा को दिया. वह पैसे लेकर बनमा मार्ग से सोनवर्षा थाना के जलसीमा के लिए जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने नाटकीय अंदाज में आगे से ट्रैक्टर को घेर लिया, फिर चाकू दिखाकर उनसे पैसे छिनतई करने का प्रयास किया. पैसे नहीं देने पर ड्राइवर के साथ चार लोगों ने बेरहमी से मारपीट की. ड्राइवर काफी चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की. जैसे ही लोगों की भीड़ धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगी, तो सभी पैसे छीनकर सुगमा बहियार की तरफ भाग निकले. कुछ ही देर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद पीड़ित ने व्यवसायी और स्थानीय थाने को सूचना दी. कुछ ही देर बाद बनमा थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची एवं सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी.

इधर व्यवसायी बिट्टू कुमार अपने ड्राइवर बिजेंद्र सादा के साथ थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर पैसे बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटनास्थल का जायजा लिया गया है. ट्रैक्टर ड्राइवर से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. आवेदन अप्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel