सहरसा. सदर थाना की टीओपी -1 पुलिस ने रविवार को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर 240 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टीओपी 1 प्रभारी पुअनि साजन पासवान को दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक स्प्लेंडर प्लस बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 क्यू 0332 है, पर सवार एक व्यक्ति बाइक की सीट पर कागज की पेटी में अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप लेकर सर्वा ढ़ाला होते हुए सहरसा बस्ती की ओर जा रहा है. जिसे तत्काल जाने पर पकड़ा जा सकता है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस जब सहरसा बस्ती स्थित वासिल चौक के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति सामने की तरफ से बाइक की सीट पर कुछ लदा हुआ लेकर आ रहा है. जो पुलिस वाहन को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगा. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर बाइक सहित पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम व स्थायी पता सिमरी बख्तियारपुर हसुलिया वार्ड नंबर 5 निवासी जगदीश पोद्दार का पुत्र उमाकांत कुमार बताया. वहीं उस व्यक्ति ने अपना वर्तमान पता सराही वार्ड नंबर 4/10 बताया. पकड़े गये व्यक्ति की जब तलाशी ली गयी तो उसके उक्त बाइक की सीट पर रखे 3 पेटी में 240 बोतल अवैध कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं पुलिस पकड़े गये व्यक्ति के साथ बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप और बाइक को जब्त कर सदर थाना ले आयी. जहां सदर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है