एसएनएसआरकेएस कॉलेज में डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य के पद पर लिया योगदान सहरसा. सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय के नव नियुक्त प्रधानाचार्य के रूप में प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने महाविद्यालय में शुक्रवार को योगदान दिया. पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.डॉ अनंत कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय आदेशानुसार अपना कार्यभार डॉ अशोक कुमार सिंह को सौंप दिया. इस मौके पर मौजूद शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने करतल ध्वनि से नये प्रधानाचार्य का स्वागत किया एवं उन्हें शुभकामना दी. महाविद्यालय प्रधानाचार्य बनने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सबों को मिलकर महाविद्यालय के विकास पर ध्यान देना है. छात्र- छात्राओं को 75 प्रतिशत की उपस्थिति के बिना फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह, सचिव रंजय कुमार सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह व सचिव सत्यम कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हम सभी लोग साथ खडे रहेंगे. प्रधानाचार्य बनने पर बधाई देने वालों में डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ रामानंद सदा, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिरुद्ध कुमर, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ आर्य सिंधु, डॉ शालिनी कुमारी, डॉ सैयद रबाब फातिमा, डॉ इंदु कुमारी, डॉ सुमन स्वराज, डॉ गौरी, डॉ दिलशाद अख्तर, डॉ साबिर अहमद, डॉ सबिहा शमीम, डॉ जलील, डॉ रचिता, डॉ गायत्री, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ सुलेखा कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ सत्यबाला, डॉ रामनरेश पासवान, डॉ संजय सिन्हा, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ अख्तर परवेज, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ नृपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, श्याम सुंदर पोद्दार, भवानी तिवारी, ओमप्रकाश पंडित, बब्बन सिंह, उदय कुमार सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

