निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति पर कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई
डीएम की अध्यक्षता में विभागवार योजनाओं की हुई समीक्षा
सिमरी बख्तियारपुर. बुधवार को प्रखंड कार्यालय में जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में संचालित योजनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गयी एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गये. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि स्वीकृत 30 के विरुद्ध चौबीस लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है एवं शेष लाभुकों को आवंटन प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा. प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवास प्लस) वित्तीय वर्ष 2025-26 की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति क्रम में 417 लाभुकों को प्रथम किस्त प्राप्त होने के संबंध में बताया गया. वहीं मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे कार्य में अमृत सरोवर निर्माण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में सात योजनाओं में से छह योजनाओं में कार्य पूर्ण होने के संबंध में बताया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसके भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है. बैठक में जीविका हाट निर्माण समीक्षा क्रम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को हाट का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
आवेदनों के जल्द निष्पादन का निर्देश
बैठक में जीविका अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने एवं पंचायत स्तर पर सहायता प्राप्त लाभुकों को रोजगार के नवीन आइडिया के संबंध में अवगत कराने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. राजस्व अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि सिमरी बख्तियारपुर में दाखिल खारिज अंतर्गत लगभग 98 प्रतिशत मामले निष्पादित हुए हैं. परिमार्जन प्लस अंतर्गत लगभग 95 प्रतिशत आवेदन निष्पादित हुए हैं. 44 लाख लगान की वसूली हुई है. आरटीपीएस अंतर्गत शत-प्रतिशत आवेदन निष्पादित किए गये हैं. पथ प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में संबंधित कार्यपालक अभियंता को संबंधित प्रखंड में वैसी सड़कें, जो विभागीय नियमानुसार मरम्मती योग्य है, को मरम्मति के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए आगामी बैठक से पूर्व ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति पर कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
सफाई प्रबंधन पर दिया जोर
बैठक में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर द्वारा किए जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि 37 सड़क व नाला निर्माण से संबंधित योजना प्रगति पर है. जिसको आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करने एवं नगर परिषद क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई प्रबंधन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

