नवहट्टा. कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत प्रियदर्शनी मैदान में सोमवार को दूसरा लीग मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया खरका तेलवा हरेंद्र गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष हरे राम पासवान, चंदन कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मुंगेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य दिया. मुंगेर की ओर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत कुमार ने 16 गेंद में 46 रन, अभिषेक ने 16 गेंद 20 रन बनाये. कटिहार लक्ष्य का पीछा करते-करते हुए सात रनों से मैच हार गया. कटिहार की ओर से अभिषेक कुमार 42 गेंद 72 रन, प्रवीण कुमार 34 गेंद में 35 रन बनाये. मुंगेर ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया. इस मैच को सफल बनाने में बीसीए पैनल के वेद प्रकाश मोतिहारी व शाह आलम ने अंपायरिंग की. स्कॉरर इम्तियाज खान व कमेंट्री आशीष कुमार, मकबूल खान, ओम राज ने किया. कोसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रायोजक सह व्यवस्थापक मंजूर आलम, असफाक आलम, कन्हैया कुमार राय, दिलीप महतो, अंजुम जमाली, दीवाना, अजहर, मुन्ना ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, नाजिम खान, पिंकू, मितुल, अकरम मौके पर मौजूद थे. मंगलवार का मैच अरवल बनाम पूर्णिया के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है