12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की दवा

34 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की दवा

पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ सलखुआ . सलखुआ प्रखंड में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. जिसका उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना है. अभियान का औपचारिक उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा शिशु को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर की गयी. इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से पूरी निष्ठा, समर्पण व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत भले ही पोलियो मुक्त देश घोषित हो चुका है. लेकिन पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो वायरस मौजूद है. जिससे इसके पुनः फैलने की आशंका बनी रहती है. इसी कारण समय-समय पर नवजात व छोटे बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. जिससे कोई भी बच्चा इस महत्वपूर्ण खुराक से वंचित न रह जाय. इसके लिए स्वास्थ्य समिति से जुड़ी महिलाएं व आशा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से गांव-गांव जाकर अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई हैं. अभियान की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार, हाउस-टू-हाउस के लिए 63 टीमें, ट्रांजिट पॉइंट के लिए 19 टीमें, कुल मिलाकर 83 टीमें एवं 21 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन टीमों के माध्यम से लगभग 34 हजार 276 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम शंकर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार, बीएम एंड ई दीनू कुमार, मो शम्स, मनोज कुमार, शोभा कुमारी, आभा कुमारी, जितेंद्र कुमार आरोग्य मित्र सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे. इसके साथ ही सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को पोलियो के खतरे, इसके दुष्परिणाम एवं टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel