बनमा ईटहरी. प्रखंड में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सोनवर्षाराज के विधायक रत्नेश सादा के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. पहलाम गांव में स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया. इसके बाद विधायक रत्नेश सादा ईटहरी पंचायत के वार्ड आठ निवासी, बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के आवास पहुंचे, जहां उनके 70 वर्षीय पिता राजेंद्र यादव के बीते दिनों हुए निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक रत्नेश सादा सुगमा गांव पहुंचे, जहां वार्ड पांच निवासी विजय तांती के निधन की सूचना मिलने पर उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज को एकजुट होकर शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

