11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इंकार

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के पर कोपरिया–सिमरी बख्तियारपुर के बीच शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.

सहरसा-मानसी रेलखंड पर हादसा, पुलिस ने पंचनामा के बाद परिजनों को सौंपा शव सलखुआ. पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के पर कोपरिया–सिमरी बख्तियारपुर के बीच शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. गोरगामा ढाला के पास ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय मो शहजाद की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक मुबारकपुर पंचायत के फेनसाहा गांव के वार्ड 5 का निवासी था. परिजनों के अनुसार, शहजाद सुबह शौच के लिए रेलवे ट्रैक किनारे गया था. उसी समय सहरसा से समस्तीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63343 अप वहां से गुजरी. मानसिक रूप से विचलित होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पाकर सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों के द्वारा स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम का विरोध किया गया. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा सहित सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. अचानक घटी घटना से घर में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel