कला संस्कृति विभाग की तरफ से जिले में किया जायेगा आयोजन
सहरसा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन, सहरसा के संयुक्त तत्वावधान में जिले में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी एवं बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन 21 जनवरी को जिला स्थित प्रेक्षागृह में किया जायेगा. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने जानकारी देते बताया कि बीते वर्ष जनवरी से दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा 500 से अधिक स्थानीय कलाकारों को विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया. इस वर्ष जिला प्रशासन का प्रयास है कि गायन एवं नृत्य के साथ कला की अन्य सभी विधाओं को भी स्थानीय महोत्सवों से जोड़ा जाये, जिससे जिले की समृद्ध कला परंपरा को व्यापक पहचान मिल सके. मकर संक्रांति महोत्सव के मौके पर प्रेक्षागृह में विभागीय स्तर पर पहली बार जिले के फोटोग्राफरों द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पतंगबाजी, नाटक, पेंटिंग प्रदर्शनी, हस्तकला प्रदर्शनी, मूर्ति कला प्रदर्शनी एवं समूह नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.वहीं बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा शास्त्रीय नृत्य एवं शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियां दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले आगामी महोत्सवों में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों के लिए आवेदन पत्र जिला कला संस्कृति कार्यालय में उपलब्ध है. इच्छुक कलाकार कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े कलाकारों, विशेष रूप से दिव्यांग कलाकारों को भी मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें मंच प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि कलाकार पंजीकरण के मामले में जिला पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है एवं प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि प्रत्येक कलाकार को किसी ना किसी महोत्सव में भाग लेने का अवसर अवश्य मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

