सरकारी नौकरी व 10 लाख मुआवजा की मांग सहरसा.विगत दिनों गांधीपथ निवासी कबाड़ी व्यवसायी स्व मनोज कुमार साह की मृत्यु के बाद महिषी विधानसभा के राजद विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलकर विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्व साह सौरबाजार में कबाड़ी की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनके ऊपर बिजली तार चोरी का आरोप लगाकर सौरबाजार थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों द्वारा काफी मारपीट की गयी. जिससे मनोज साह की मृत्यु होने का आरोप लगा है. विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात की व पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय मिलने की बात कही. साथ ही उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक के आश्रितों में एक सरकारी नौकरी एवं तत्काल 10 लाख की राशि दिया जाय. विधायक ने मृतक के आश्रितों को 10 हजार रुपया नगद दिया व पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति महीना तीन हजार रुपया दर से छह महीना तक देने की घोषण की. मौके पर राजद परिवार के भीम कुमार भारती, कैलाश पंजियार, मनोज यादव, सतीश साह, छोटू यादव, विवेक कुमार रिंकू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

