अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक संजय कुमार और सुदन पोद्दार को भी मिली नई जिम्मेदारी सिमरी बख्तियारपुर. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर में अपने संगठन का विस्तार किया. इस बाबत नगर परिषद के वार्ड संख्या 08, हिंदू पुर में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम कुमार भारती ने की. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई और कई सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक के दौरान भटोनी पंचायत के नैनपुर निवासी अरुण कुमार यादव को सर्वसम्मति से वरीय जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. वही रानीबाग निवासी संजय कुमार उर्फ पप्पू जी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा हिंदूपुर निवासी सुदन कुमार पोद्दार को नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव इकबाल आलम, विजय पोद्दार, संसदीय बोर्ड महासचिव पवन कुमार यादव, अनुसूचित जाति – जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन कुमार पासवान, विद्यानंद पासवान, बबलू पोद्दार, विनोद पोद्दार, मंटू कुमार, रवि भारती, देवेन्द्र पोद्दार, नीलेश भारती और अशोक पोद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम भारती ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

