सोनवर्षाराज. नगर पंचायत में विभिन्न चौक-चौराहों व मुख्य बाजार में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को नगर प्रशासन व अंचल अमीन द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमित भूमि को चिह्नित किया गया. इस दौरान मुख्य बाजार में सड़क पर ठेला व अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि इससे पूर्व बीते सोमवार को नगर पंचायत के ईओ नवीन कुमार ने विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पत्र जारी कर नगर पंचायत की मुख्य सड़के, नाली व सार्वजनिक स्थलों पर किये गये अतिक्रमण से मुक्त किये जाने की अपील की थी. जिससे नगर पंचायत के मुख्य सड़कों पर यातायात सहित जल निकासी व स्वच्छता व्यवस्था पूर्ण से बहाल रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

