सहरसा. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तहत संगठनात्मक सह सहयोगात्मक विचार गोष्ठी वार्ड 20 स्थित सनातन नगर में आयोजित कि गयी. शिक्षाविद् चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता व अवधेश कुमार झा अवध के संचालन में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने संगठन की आवश्यकताओं पर बल देते समाज में सहयोगात्मक विचारों व एक दूसरे का पुरक बनने की बात कही. बैठक में संतोष दीक्षित, चंदन मिश्रा, राजीव रंजन, प्रकाश कुमार, मृणाल, मुकेश भारद्वाज, पंडित भगवान झा, आनंद कुमार झा, संजीव कुमार मिश्र, दयाकांत झा, सोहन कुमार मिश्र, मनीष कुमार झा, पवन कुमार मिश्रा ने ब्राह्मण महासभा को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सर्वसम्मति से शिक्षाविद् चंद्रशेखर झा को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के वार्ड 20 का प्रभारी बनाया गया. साथ ही प्रत्येक महीने बैठक का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है