सहरसा. जिला लोक शिकायत में मामले का निष्पादन त्वरित गति से मिलने से शिकायतकर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही सही न्याय मिलने से लोगों का इस पर काफी विश्वास बढ़ा है. जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार लगातार निष्पक्ष न्याय देते आ रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए परेशान छात्र को त्वरित न्याय मिला एवं उन्हें छात्रावास आवंटित हुआ. परिवादी कटिहार जिले के पवई कोढ़ा निवासी सीटीई महाविद्यालय के एमएड के छात्र मो सद्दाम हुसैन को दो महीने पूर्व अल्पसंख्यक छात्रावास में कमरा आवंटित किया गया था, लेकिन छात्रावास में रहने नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने छात्रावास में कुछ दबंग छात्रों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाने से संबंधित परिवाद दायर किया था. परिवाद के आलोक में लोक प्राधिकार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को नोटिस निर्गत किया गया. सूचना के आलोक में लोक प्राधिकार ने प्रतिवेदित किया कि परिवादी मो सद्दाम हुसैन को अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में कमरा संख्या चार आवंटित किया गया है. जहां वह वर्तमान में रह रहा है. परिवादी द्वारा लिखित अभिकथन भी समर्पित किया गया. जिसके बाद संदर्भित मामले का निष्पादन कर दिया गया. अच्छी बात यह रही कि परिवादी लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर परिवाद का निवारण कर दिया गया. परिवादी द्वारा संतुष्टि पत्र समर्पित किया गया एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

