एडीएम ने अधिकारियों के संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश महिषी नयी सरकार के गठन व विभागीय मंत्रियों के पदभार के बाद प्रशासनिक महकमा में हलचल तेज होने लगी है. गुरुवार को प्रखंड सह अंचल सभागार में एडीएम निशांत ने जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों के संग प्रखंड क्षेत्र में सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व गतिविधि को लेकर समीक्षा बैठक की. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, जीविका, मनरेगा, आवास योजना, समाज कल्याण, आपदा, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित सभी विभागीय कार्यों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से अद्यतन जानकारी लेते कई आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से किसानों से हो रहे धान अधिग्रहण की समीक्षा करते हर हाल में लक्ष्य प्राप्ति की बात कही. राजस्व विभाग की समीक्षा में सीओ को सभी लंबित दाखिल खारिज व परिमार्जन को हर हाल में सोमवार तक पूरा करने को आवश्यक बताते रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बीडीओ व मनरेगा पीओ को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नल जल आपूर्ति व्यवस्था का पंचायतवार जांच करने व जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को प्रेषित करने का निर्देश दिया. वापसी क्रम में सीएचसी का भी निरीक्षण किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

