एसएनएस कॉलेज में नये प्राचार्य का अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सहरसा . एसएनएस कॉलेज में नये प्राचार्य बने डॉ अशोक सिंह का अभाविप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महाविद्यालय में उनका स्वागत किया. इस मौके पर अंगवस्त्र, पाग व बुके देकर उनका सम्मान किया गया. नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि डॉ अशोक सिंह का एसएनएस कॉलेज में प्राचार्य बनना कॉलेज के लिए एक नये युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में कॉलेज की शिक्षा व विकास नयी ऊंचाइयों को हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि इनका अनुभव व नेतृत्व कॉलेज के लिए बहुत फायदेमंद होगा और कॉलेज के विकास में नयी दिशा मिलेगी व कॉलेज का भविष्य उज्ज्वल होगा. कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने डॉ अशोक सिंह को बधाई देते कहा कि उनके अनुभव व नेतृत्व से कॉलेज को बहुत फायदा होगा. कॉलेज मंत्री रोशन कुमार ने कहा कि इनके अनुभव एवं नेतृत्व कॉलेज के लिए बहुत फायदेमंद होगा. पूर्व विभाग संयोजक गौरव ठाकुर ने कहा कि डॉ अशोक सिंह के प्राचार्य बनने से कॉलेज की शिक्षा एवं विकास को नयी दिशा मिलेगी. पूर्व जिला सहसंयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि डॉ अशोक सिंह का एसएनएस कॉलेज में प्राचार्य बनना एक बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डॉ अशोक सिंह का जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें बधाई दी. डॉ अशोक सिंह ने कहा कि वे कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कॉलेज के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर कॉलेज कार्यकारिणी की अंजलि झा, रोहित कुमार, शुभम केसरी, प्रियांशु कुमार, कृष्णा रजक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

