17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 दिसंबर तक 3.7 लाख घरों में पोलियो दवा पिलाने पहुंचेगे 809 दल

18 दिसंबर तक 3.7 लाख घरों में पोलियो दवा पिलाने पहुंचेगे 809 दल

पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली गयी जागरूक प्रभात फेरी सहरसा. पल्स पोलियो अभियान जो 14 दिसबर से 18 दिसंबर तक चलाया जायेगा, को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को जीएनएम स्कूल से पोलियो जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पिछले वर्ष नवंबर में चलाया गया था. उसके बाद पड़ोसी मुल्क में पोलियो के वायरस जिस प्रकार से पनप रहे हैं, उसके संक्रमण के बचाव के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जिला के 10 प्रखंड व शहरी निकाय में कुल अनुमानित 373612 घरों में 809 घर-घर दल भ्रमण करेगी एवं चार लाख 28 हजार 49 बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के दौरान जिला के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौक चौराहों पर 96 ट्रांसिट दल लगाया जायेगा. जो बाहर से आये सभी जन्म से पांच साल के बच्चों को दो बूंद के खुराक पिलाएगी जायेगी. इस अभियान के दौरान 274 पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा आमजनों से अनुरोध किया गया कि अपने सभी जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलवाएं. इस मौके पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, जीएनएम स्कूल प्राचार्य एवं एएनएम स्कूल प्राचार्या, पीओ यूएनडीपी प्रियरंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ आशुतोष कर्ण, डीसी जेएसआई प्रवीण कुमार, सीए दिनेश दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, एफएम महाराज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel