सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन स्थित रानीबाग ढाला के समीप बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक अज्ञात व्यक्ति को बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा गया. काफी देर तक जब वह व्यक्ति होश में नहीं आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय रानीबाग ढाला के पास लोगों की आवाजाही के दौरान उक्त युवक अचानक बेसुध हालत में पड़ा हुआ दिखाई दिया. पहले तो लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं आमजनों के सहयोग से उसे सुरक्षित रूप से उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया. अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर नहीं बतायी जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह पूरी तरह होश में नहीं आ सका था. डॉक्टरों द्वारा उसकी लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से उसकी पहचान को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

