नगर आयुक्त के साथ वार्ता के बाद सफाई कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त सहरसा . पिछले पांच दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मियों की जारी हड़ताल मंगलवार को नगर निगम आयुक्त के साथ वार्ता के बाद समाप्त कर दी गयी. बुधवार से सफाई कर्मी अपने काम पर लौटेंगे. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा सहित उपायुक्त मो.शाहिद, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, महापौर के निजी सचिव राजीव कुमार झा सहित अन्य के सफाई कर्मियों के साथ घंटों वार्ता के बाद उनकी सभी जायज मांगों को माने जाने के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त किया गया. इस बाबत नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों की सभी जायज मांगों पर सहमति बनी है. पिछले पांच वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि की सहमति बनी है. अकुशल सफाई कर्मियों को अर्धकुशल एवं अर्धकुशल सफाई कर्मियों को प्रोन्नति देते वेतन में नियमानुसार वृद्धि की जायेगी. इसके लिए आगामी 16 जनवरी को होने वाली निगम के बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. साथ ही ईपीएफ की समस्या को लेकर सफाई कर्मियों के ई केवाईसी के लिए निगम परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा. ई केवाईसी के बाद यह समस्या समाप्त हो जायेगी. साथ ही पांच दिनों के हड़ताल अवधि के वेतन देने पर भी सहमति बनी है. वहीं इस बाबत सफाई कर्मी संघ के अमर कुमार मल्लिक ने कहा कि सफाई कर्मी आश्वासन के सहारे ठगे जाते रहे हैं. आगामी 16 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस निर्णय के आलोक में फैसला नहीं लिया जाता है तो फिर से 19 जनवरी से सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. मालूम हो कि सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर स्थानीय विधायक आईपी गुप्ता ने सोमवार को निगम कार्यालय पहुंचकर सफाई कर्मियों के जारी हड़ताल की विस्तृत जानकारी ली थी. उन्होंने सफाई कर्मियों के सभी जायज मांगों को लेकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था. मौके पर सफाई कर्मी रामचंद्र मल्लिक, निर्मला देवी, दुलारी देवी, नीलम देवी, पंकज मल्लिक, विकास मल्लिक, राजू मल्लिक, रौशन मल्लिक, विलास कुमार, प्रदीप मल्लिक, चंद्र किशोर मल्लिक, किरण देवी, मीना देवी, अंजली देवी, प्रमिला देवी, भारती देवी, राजू मल्लिक व सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

