दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ सहरसा. कृषि विभाग के प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी संजय कुमार निराला व संयुक्त निदेशक शस्य प्रवीण कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र में जिले भर से आये सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कृषि यांत्रिकरण समय की जरूरत है व इससे ना केवल श्रम व समय की बचत होती है. बल्कि उत्पादन व उत्पादकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है. आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न अनुदान योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी गयी. जिससे कम लागत पर उन्नत यंत्र प्राप्त कर सकें. मेला परिसर में किसानों के लिए तकनीकी परामर्श केंद्र भी स्थापित किये गये. जहां कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने फसल प्रबंधन, जैविक कृषि, सिंचाई तकनीक, उन्नत बीजों के चयन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी तथा पशुपालन से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रदान की. किसानों ने विभागीय अधिकारियों से अपनी समस्याएं साझा की व समाधान भी प्राप्त किया. मेला का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ना, उन्हें नवीनतम यंत्रों के प्रति जागरूक करना तथा कृषि उत्पादन को गति देना है. कार्यक्रम के प्रथम दिन ही किसानों ने प्रदर्शनी में अत्यधिक रुचि दिखाई व बड़े पैमाने पर तकनीकी जानकारी प्राप्त की. उद्घाटन मौके पर डीएओ संजय कुमार, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण रितेश रंजन, जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण नवीन कुमार नवनीत, जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, रमेश कुमार रमण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी-सह सहायक निदेशक प्रक्षेत्र रमेश कुमार रमण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर मो कौशीन अख्तर, वैज्ञानिकगण, जिला विपणन पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों से आये प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व कृषि विभाग के अन्य कर्मियों ने किसानों का उत्साहवर्धन किया व कृषि यांत्रिकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

