8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलाव से भीषण अगलगी, चार घर जलकर राख

अलाव से भीषण अगलगी, चार घर जलकर राख

चार बकरियां की जलने से मौत, भैंस का बच्चा भी झुलसा सलखुआ . सलखुआ अंचल क्षेत्र के उटेशरा पंचायत अंतर्गत चकला नहर के समीप वार्ड संख्या एक में सोमवार की रात को अलाव से उठी चिंगारी ने भीषण अगलगी का रूप ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि घर में बंधी चार बकरियां जिंदा जल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए घर के समीप अलाव जलाया गया था. इसी दौरान तेज हवा के झोंकों के कारण अलाव की चिंगारी उड़कर फुसनुमा घर पर गिर गयी, जिससे आग तेजी से फैलती चली गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन मवेशियों को बचाने का मौका नहीं मिल सका. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हैंडपंप व बाल्टियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकद राशि सहित अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था. इस अगलगी की घटना में सोनिया देवी पति ओकिल यादव, मुंगिया देवी पति प्रमोद यादव, तनुजा देवी पति चंद्रकिशोर यादव एवं अंजली देवी पति विज्ञान यादव का आशियाना पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गयी है. भाकपा नेता अमर कुमार पप्पू ने प्रशासन से आपदा राहत से मुआवजे की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने ठंड के मौसम में अलाव जलाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट समर्पित का निर्देश दिया गया है. ताकि सहायता राशि दी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel