लालू के घोटालों पर साधे हुए हैं चुप्पी
Advertisement
दुनिया के सबसे बड़े सत्ता लोभी हैं नीतीश : चौबे
लालू के घोटालों पर साधे हुए हैं चुप्पी सहरसा : नीतीश कुमार दुनिया के सबसे बड़े सत्ता लोभी हैं. उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ. मुख में राम, बगल में छुरी वाली कहावत उन पर पूरी तरह फिट बैठती है. भाजपा के प्रमंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में […]
सहरसा : नीतीश कुमार दुनिया के सबसे बड़े सत्ता लोभी हैं. उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. वे बोलते कुछ हैं और करते कुछ. मुख में राम, बगल में छुरी वाली कहावत उन पर पूरी तरह फिट बैठती है. भाजपा के प्रमंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सहरसा पहुंचे पार्टी नेता बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने प्रेसवार्ता में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर घोटाले की परत दर परत खुल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने उन पर केस चलाने का आदेश दे दिया है. फिर भी नीतीश कुमार ऐसे बदनाम व आरोपित व्यक्ति के साथ चिपके हुए हैं. लालू के घोटालों पर वे मौन धारण किये हुए हैं.
सांसद श्री चौबे ने कहा कि लालू यादव ने मॉल और जमीन घोटाला कर साबित कर दिया है कि नीतीश कुमार घोटाले में भी लालू का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव समाज के लिए कभी नहीं रहे, वे अब तक परिवारवाद को ही बढ़ावा देते रहे हैं. स्वयं को गरीब का बेटा बतानेवाले लालू के पास आज करोड़ों-अरबों की संपत्ति कहां से आ गयी. 800 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला, बड़े बड़े मॉल, कहां से आया इतना पैसा. एक ओर लालू पर आरोप प्रमाणित होते जा रहे हैं और दूसरी ओर नीतीश चुप बैठे हैं. कंबल ओढ़ के घी पी रहे हैं. उन्होंने कहा कि घोटालेबाज का साथ देनेवाले नीतीश कुमार लालू यादव से भी ज्यादा खतरनाक हैं. बिहार में अशांति का माहौल है. दिनोंदिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है. शासन प्रशासन नाम की कोई चीज नजर नहीं आती है. कहीं विकास नजर नहीं आता है. केंद्र से आये हजारों करोड़ रुपये का बिहार में सदुपयोग नहीं हो रहा है. वक्त करीब आ रहा है, जब राज्य की जनता नीतीश से गंठबंधन का हिसाब मांगेगी और उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी.
प्रमंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में सहरसा पहुंचे बक्सर के
भाजपा सांसद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement