36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने दो करोड़ के पुल की ढलाई लोकल बालू से

अनियमितता. विभाग ने काम रोकने का दिया आदेश रमौती से भेलाही भरना संथाल टोला जाने वाली सड़क की जांच में पहुंचे प्रमुख ने गड़बड़ी के बाद कार्य रोकने के बाद मेटेरियल को जांच के लिए भिजवाया. वहीं अनियमितता की शिकायत पर विभाग ने भी कार्य रोकने का आदेश दिया. नवहट्टा : रमौती से भेलाही भरना […]

अनियमितता. विभाग ने काम रोकने का दिया आदेश

रमौती से भेलाही भरना संथाल टोला जाने वाली सड़क की जांच में पहुंचे प्रमुख ने गड़बड़ी के बाद कार्य रोकने के बाद मेटेरियल को जांच के लिए भिजवाया. वहीं अनियमितता की शिकायत पर विभाग ने भी कार्य रोकने का आदेश दिया.
नवहट्टा : रमौती से भेलाही भरना संथाल टोला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में एक करोड़ 78 लाख 74 हजार 96 रुपये की लागत से निर्माणधीन पुल के लेंथ की ढ़लाई कार्य संवेदक के द्वारा लोकल बालू व मिश्रित मिट्टी से करायी जा रही है. पुल निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को देख प्रमुख शमीम अख्तर ने कार्य को रोक मेटेरियल जांच के लिए भेज दिया है. शंकर कंस्ट्रक्शन पंचगछिया द्वारा निर्माणधीन पुल के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता का आलम यह है
कि लोकल बालू का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. जब ग्रामीण की शिकायत पर प्रमुख शमीम अख्तर निर्माण स्थल पर पहुंचे तो कनीय अभियंता दिनेश कुमार चौधरी की मौजूदगी में ढलाई का कार्य किया जा रहा था. प्रमुख ने जब कनीय अभियंता से पुल निर्माण के प्राक्कलन से संबंधित जानकारी मांगी तो कनीय अभियंता ने कहा कि मुझे आज ही साइड देखने भेजा गया है.
एक वर्ष पहले ही पुल का निर्माण करना था खत्म
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 करोड़ 78 लाख 74 हजार 7 सौ 96 रुपये की लागत से 20 फरवरी 2015 को कार्य प्रारंभ करने व 19 फरवरी 2016 को कार्य समाप्त करने की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित की गयी थी. लेकिन वर्ष 2017 के फरवरी माह बीत जाने के बाद संवेदक के द्वारा इस माह में पुल निर्माण का कार्य शुरु किया गया. जो भारी अनियमितता की भेंट चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें