7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बंधन में बंधीं दो अनाथ बेटियां

पूर्व न्यायाधीश मृदुला मिश्रा व विधान पार्षद नूतन ने किया कन्यादान विधायक नीरज कुमार ने कहा, काफी झंझावातों को झेला है इस अनाथालय ने सहरसा : समाहरणालय के निकट स्थित अकांक्षा अनाथ आश्रम में रविवार को दो अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में शामिल पूर्व न्यायाधीश मृदुला मिश्रा व विधान […]

पूर्व न्यायाधीश मृदुला मिश्रा व विधान पार्षद नूतन ने किया कन्यादान

विधायक नीरज कुमार ने कहा, काफी झंझावातों को झेला है इस अनाथालय ने
सहरसा : समाहरणालय के निकट स्थित अकांक्षा अनाथ आश्रम में रविवार को दो अनाथ बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में शामिल पूर्व न्यायाधीश मृदुला मिश्रा व विधान पार्षद नूतन सिंह ने दोनों अनाथ बेटियों का कन्यादान किया. संत मेहीं आश्रम सिमराहा के स्वामी देवव्रत बाबा के सानिध्य में सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं द्वारा वैवाहिक मंगल गीत गाये गये. समारोह में शामिल छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू ने संबोधित करते कहा कि कुशहा त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों के साथ इस अनाथ आश्रम की नींव पड़ी. अनेकों झंझावातों को झेलते हुए आश्रम संचालक द्वारा इसे सुचारू रखा गया व अपने सानिध्य में बच्चों को मां-बाप का प्यार देते हुए पढ़ाई लिखाई के साथ शादी तक करायी गयी है.
उन्होंने इसके लिए संचालक को धन्यवाद देते कहा कि जहां कहीं उनकी जरूरत महसूस हो हमसे मिलें. उन्होंने अनाथ आश्रम को हर संभव मदद देने की बात कही. दोनों पांव से दिव्यांग सुमन कुमारी का भानु प्रसाद यादव व रिंकी कुमारी का बेचन मिश्रा के साथ विधि विधान से विवाह हुआ. इस कन्यादान मौके पर शहर के दर्जनों बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता व स्त्री-पुरुष इस शादी के गवाह बने. इस पूरे वैवाहिक कार्यक्रम में अधिवक्ता विकास चंद्र झा, अशोक मानव, रमेश पासवान, फुलेश्वर राम, ललन राय, जिप सदस्य प्रियंका आनंद, भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा सहित कई पदाधिकारी उच्च न्यायालय की अधिवक्ता तनुजा मिश्रा व अन्य ने अपना योगदान दिया. वैवाहिक समारोह में स्वागत गीत भाव्या व गौरव ने प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें