17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदी चादर देख भड़के जीएम

गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम बीके गायन ने सहरसा व सिमरी स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही सहरसा-थिरबिटिया अमान परिवर्तन का भी जायजा लिया. इसे लेकर प्रशासनिक व्यवस्था सख्त रही. वहीं आम दिनों में दिखनेवाला अतिक्रमण भी हट गया. सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के महाप्रबंधक बीके गायन ने गुरुवार को सहरसा […]

गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम बीके गायन ने सहरसा व सिमरी स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही सहरसा-थिरबिटिया अमान परिवर्तन का भी जायजा लिया. इसे लेकर प्रशासनिक व्यवस्था सख्त रही. वहीं आम दिनों में दिखनेवाला अतिक्रमण भी हट गया.
सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के महाप्रबंधक बीके गायन ने गुरुवार को सहरसा स्टेशन पहुंच अमान परिवर्तन, वाशिंग पिट व रनिंग रूम का निरीक्षण किया. सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर अपने सैलून से उतर कर प्लेटफार्म नंबर तीन के समीप से सहरसा-थरबिटिया अमान परिवर्तन का जायजा लिया और अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद सड़क मार्ग से वाशिंग पिट के लिए विदा हुए. वाशिंग पिट के निरीक्षण के बाद रनिंग रूम का निरीक्षण कर अपने निर्धारित समय से लगभग 25 मिनट की देरी से प्रस्थान किया. इससे पूर्व सैलून से उतरने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने बुके देकर उन्हें सम्मानितकिया. इस दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा, स्टेशन अधीक्षक नवीन प्रसाद यादव, डीसीआइ रमण झा सहित अन्य मौजूद थे.
गंदी चादर देख लगायी क्लास : रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान बेड पर बिछायी जाने वाली चादर की निम्न स्तर की सफाई व आयरन देख भड़क गये. उन्होंने संबंधित संवेदक को सुधार लाने का निर्देश दिया.
इससे पूर्व रिशेप्सन काउंटर पर बोर्ड लगाने का निर्देश देते कहा कि ठहरने वालों को जानकारी हो सके कि रूम खाली है या नही. महाप्रबंधक ने रनिंग रूम के सभी कमरे, रसोई घर, शौचालय सहित अन्य का निरीक्षण किया. जीएम ने रात्रिकालीन ट्रेन, जनहित में स्लीपर कोच बढ़ाने, यात्री सुविधा में बढ़ोतरी, नयी ट्रेन के परिचालन, अमान परिवर्तन कार्य में तेजी लाने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ए ग्रेड स्टेशन के हिसाब से सभी सुविधा उपलब्ध है. अन्य सुविधा में भी बढ़ोतरी की जायेगी. जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त रही. स्टेशन परिसर में आरपीएफ के अधिकारी व जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें