सहरसा : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायन गुरुवार को विशेष सैलून से सहरसा पहुंचेंगे. जीएम अहले सुबह स्टेशन पहुंच स्टेशन, सिक लाइन, रनिंग रूम का निरीक्षण करेंगे. वे आठ बजे सुबह सहरसा में सिक लाइन के निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे. 8.10 बजे से साढ़े आठ बजे तक सिक लाइन का निरीक्षण करेंगे. 8.40 बजे से नौ बजे तक रनिंग रूम का निरीक्षण करेंगे. 9.10 बजे सहरसा से प्रस्थान करेंगे. 9.25 बजे सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पहुंच प्वाइंट्स, क्राॅसिंग व एलसी लाइन का निरीक्षण करेंगे.
9.55 बजे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंच स्टेशन व यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे.10.45 बजे फनगो हाॅल्ट पहुंचेंगे. जहां कोसी नदी के साइड का निरीक्षण करेंगे. 11.20 बजे मानसी, 11.40 बजे खगड़िया होते हुए 12.00 बजे ग्रहपुरा स्टेशन पहुचेंगे. जहां प्वाइंट्स, क्राॅसिंग व यात्री सुविधाओं का जायजा लेंगे. जीएम 1.00 बजे समस्तीपुर पहुचेंगे. 1.20 बजे तक समस्तीपुर यार्ड का निरीक्षण करने के बाद 1.30 बजे कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. इस दौरान डीआरएम सुधांशु शर्मा व अन्य अधिकारी भी जीएम के साथ रहेंगे.