कार्रवाई. 15 दिनों में जमा किये थे रुपये
Advertisement
डॉक्टर के बैंक खाते से 2.30 करोड़ जब्त
कार्रवाई. 15 दिनों में जमा किये थे रुपये ब्लैकमनी को व्हाइट करने के चक्कर में शहर के गांधी पथ में इशर नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर आयकर विभाग के सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार हो गये. आयकर विभाग ने डॉ शंकर कुमार इशर के बैक खाते से 2.30 करोड़ जब्त कर लिया. सहरसा : ब्लैकमनी […]
ब्लैकमनी को व्हाइट करने के चक्कर में शहर के गांधी पथ में इशर नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर आयकर विभाग के सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार हो गये. आयकर विभाग ने डॉ शंकर कुमार इशर के बैक खाते से 2.30 करोड़ जब्त कर लिया.
सहरसा : ब्लैकमनी को व्हाइट करने के चक्कर में एक डॉक्टर आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गये. सहरसा के जाने-माने िचकित्सक डॉ शंकर कुमार इशर ने अपने एक बैंक खाते में 15 दिनों में 2.30 करोड़ रुपये जमा कर दिये हैं. आयकर विभाग की जांच में जब इनका अकाउंट रडार पर आया, तो सोमवार को टीम इनकी आय के स्रोत की जांच करने सहरसा पहुंची. जांच में यह बात सामने आयी कि जमा रुपये का कोई लेखा-जोखा नहीं है. पूछताछ में वह आय का स्रोत भी नहीं बता सके. आयकर की टीम ने उनके बैंक अकाउंट को सीज कर लिया है. औपचारिकता पूरी करने के बाद खाते में रखे सभी रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है.
डॉ इशर सहरसा बाजार में निजी प्रैक्टिस करते हैं. इनकी इस ब्लैक मनी को आयकर विभाग जब्त कर लेगा. इसके अलावा उनकी आय से जुड़े और क्लिनिक के कागजातों को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. इनके रिटर्न दायर करने के मामलों समेत अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जायेगी.
कालाधन की बात गलत: चिकित्सक
घटना के बाबत डॉ शंकर इशर ने बताया कि कालाधन की बात गलत है. आयकर टीम सर्वे करने आयी थी. उन्होंने जांच टीम को पूरा सहयोग किया है. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने एक करोड़ अस्सी लाख की रकम बीमा पॉलिसी में भुगतान के लिए जमा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement