गर्ल्स हाइस्कूल गेट पर नप बना रहा स्थायी कूड़ेदान
Advertisement
स्कूल गेट के यूरिनल को किया जा रहा सेपरेट
गर्ल्स हाइस्कूल गेट पर नप बना रहा स्थायी कूड़ेदान सहरसा : प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित किये जाने के बाद नगर परिषद की नींद खुली और महावीर चौक स्थित गर्ल्स हाइस्कूल के गेट पर बने यूरिनल को सेपरेट किये जाने का काम शुरू हुआ. लगभग एक दशक पूर्व तत्कालीन सांसद दिनेश चंद्र यादव के […]
सहरसा : प्रभात खबर द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित किये जाने के बाद नगर परिषद की नींद खुली और महावीर चौक स्थित गर्ल्स हाइस्कूल के गेट पर बने यूरिनल को सेपरेट किये जाने का काम शुरू हुआ. लगभग एक दशक पूर्व तत्कालीन सांसद दिनेश चंद्र यादव के सांसद कोष की निधि से बने पुरुषों के इस यूरिनल से स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों सहित शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती थी. उन्हें आंख और नाक ढक कर स्कूल प्रवेश करना होता था. स्कूल का गेट आसपास के इलाके का कूड़ादान भी बना हुआ था.
गेट से बहता रहता था पेशाब: महावीर चौक स्थित रूपवती कन्या मध्य व उच्च विद्यालय प्रारंभ से ही नप की कई उदासीनता से परेशान रहा था. स्कूल के मुख्य द्वार पर ही पुरुषों का यूरिनल बना दिये जाने से स्कूल जाने-आने वाली बच्चियों सहित शिक्षिकाओं को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती थी. यूरिनल के बाहर भी स्कूल गेट तक लघुशंका करने वालों की कतार बनी रहती थी.
इससे उनका प्रवेश करना और बाहर निकलना दूभर बना रहता था. स्कूल गेट से सटकर बह रहे नाले की सफाई नहीं होने से पेशाब गेट पर ही बहता रहता था. जिससे दुर्गंध से नाक बंद कर गुजरने की स्थिति बनी हुई थी.
सड़क के बाद स्कूल गेट में प्रवेश करने के लिए ईंट लगाना होता था. स्कूल का गेट आसपास के लोगों का स्थायी कूड़ेदान भी बना हुआ था. जहां लोग अपने-अपने घरों के कूड़ों को यहीं स्कूल गेट पर यूं ही फेंक देते थे. जिसे सूअर व कुत्ते पूरी तरह फैला गंदा कर देते थे. कचरे का नियमित उठाव नहीं किये जाने से दोहरे सरांध झेलने की नौबत बनी हुई थी.
पाइप लगा बनायेंगे फुलवारी भी: प्रभात खबर में लगातार खबरें प्रकाशित किये जाने के बाद कुछ स्थानीय लोग भी सक्रिय हुए व नगर परिषद से इसका निराकरण करने की मांग की. भाजपा के लुकमान अली के नेतृत्व में इस मांग को लेकर कई बार सड़क जाम कर धरना भी दिया गया था. दो माह पूर्व बारिश में उन्होंने नप के कार्यपालक अभियंता को यहां बुला गर्ल्स स्कूल के गेट की स्थिति की स्थलीय दशा दिखायी, तो उन्होंने तत्काल इसे ठीक कराने का भरोसा दिया था.
दो दिनों पूर्व से नगर परिषद ने यहां काम कराना शुरू करा दिया था. यूरिनल के दोनों ओर की दीवार को आगे तक बढ़ा दिया गया है. कोई व्यक्ति यूरिनल से बाहर स्कूल गेट की तरफ बाहर जाकर पेशाब न करे. इसके लिए वहीं से स्टील पाइप लगा घेरा जा रहा है. पश्चिम की ओर से भी पाइप से घेराबंदी की जा रही है. स्कूल के बड़े गेट के सामने एक छोटा गेट भी दिया जायेगा. दोनों द्वारों के बीच मिट्टी डाल फूलवारी लगायी जायेगी. घेराबंदी से बाहर पश्चिम की ओर स्थायी कूड़ेदान का भी निर्माण कराया जा रहा है.
स्टील पाइप से घेराबंदी कर लगायेंगे फुलवारी
यूरिनल को किया जा रहा सेपरेट.
घेराबंदी कर फुलवारी लगाने की चल रही तैयारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement