21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटहरा गांव में पोखर में डूबने से बच्ची की मौत

मंगलवार को पाेखर में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से डूब गयी थी बुधवार को मछुआरे ने जाल से निकाला बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ईटहारा गांव के शर्मा टोला वार्ड नंबर आठ निवासी सिकेंद्र शर्मा की पुत्री निशा कुमारी (10) की मंगलवार को पोखर में डूबने से मौत हो […]

मंगलवार को पाेखर में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से डूब गयी थी

बुधवार को मछुआरे ने जाल से निकाला
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ईटहारा गांव के शर्मा टोला वार्ड नंबर आठ निवासी सिकेंद्र शर्मा की पुत्री निशा कुमारी (10) की मंगलवार को पोखर में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर स्कूल से लौटने के बाद पड़ोस के बच्चों के साथ निशा खेलने चली गयी. उसी क्रम मे नाथ स्थान से सौ गज की दूरी पर स्थित पोखर में नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी. साथ गये बच्चों के चिल्लाने पर निशा के परिजन सहित अन्य वहां पहुंचे.
लोगों ने तालाब के कोने-कोने सहित आसपास बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कहीं भी पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह मछुआरे बुलाकर जाल से तालाब की तलाशी करायी गई, तो बच्ची का शव बाहर निकला. बच्ची का शव देखते ही परिजन सहित अन्य ग्रामीण रोने-बिलखने लगे. मौत की सूचना मिलते ही सीओ रमेश कुमार,
बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, सअनि हृदयानंद राम घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी ली व मुखिया सुनीता देवी व सरपंच मोती पासवान के समक्ष शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. इधर बच्ची के डूबने की बात सुनते ही पूर्व समिति मो इलयास सहित कुमारी सोनी, शिव शंकर व अन्य वहां पहुंच परिजनों को सांत्वा देते धैर्य रखने का ढ़ांढ़स बंधाया. बता दें कि निशा के माता-पिता परदेश में रह कर मजदूरी करते हैं. यहां वह अपने दादा-दादी के साथ रह कर पढ़ाई करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें