चौकसी. सुरक्षा को ले डीएम व एसपी ने दिया निर्देश
Advertisement
मेटल डिटेक्टर से होगी छठ घाटाें की जांच
चौकसी. सुरक्षा को ले डीएम व एसपी ने दिया निर्देश भीड़भाड़ व आतंकी संगठन की गतिविधि को देखते संध्याकालीन व प्रात:कालीन अर्ध्य के दिन सुरक्षा सख्त रहेगी. डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विशेष शाखा के पुलिस उपाधीक्षक को सभी छठ घाटों व आसपास के रास्ते व झाड़ी की जांच डीप सर्च मेटल […]
भीड़भाड़ व आतंकी संगठन की गतिविधि को देखते संध्याकालीन व प्रात:कालीन अर्ध्य के दिन सुरक्षा सख्त रहेगी. डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विशेष शाखा के पुलिस उपाधीक्षक को सभी छठ घाटों व आसपास के रास्ते व झाड़ी की जांच डीप सर्च मेटल डिटेक्टर से जांच कराने का निर्देश दिया है.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिये तीन चलंत दस्ता का गठन किया गया है. पहला चलंत दस्ता जो सदर थाना, डीबी रोड, शंकर चौक, मासोमात पोखर, रिफ्यूजी कॉलोनी, सराही पोखर, गांधी पथ, सुपर मार्केट पोखर तक कार्यरत रहेगा. इसके लिये दंडाधिकारी के रूप में कौशल किशोर सिंह व पुअनि नीतेश कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. द्वितीय चलंत दस्ता जो सदर थाना, सुपर मार्केट, सतपोखरा, मत्स्यगंधा, पशुपालन, नया बाजार तक कार्यरत रहेगा. इसके दंडाधिकारी के रूप में रविशंकर व पुअनि प्रभाष कुमार होंगे.
तीसरा चलंत दस्ता गंगजला चौक, पंचवटी चौक, तिरंगा चौक, पॉलिटेकनिक, हौम्योपैथ कॉलेज, आरएम कॉलेज, सहरसा बस्ती पोखर, कॉलेज गेट, पीजी सेंटर, रेलवे कॉलोनी, प्रशांत सिनेमा, बस स्टैण्ड तक गश्ती करेगा. इस दस्ते के प्रभार में मो एकबाल हुसैन, पुअनि अनिल कुमार सिंह होंगे.
जिला प्रशासन ने लोगो की सुविधा के लिये 05 नवंबर के 12 बजे से 07 नवंबर के 12 बजे तक समाहरणालय स्थित दूरभाष संख्या 224102 कार्य करेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर, अपर समाहर्ता शौभेंद्र चौधरी व पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष से छठ के दौरान जिले भर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.
संदिग्ध वस्तुओं से रहे दूर
छठ घाटों के ईद-गिर्द लावारिस हालत में पड़े बैग, अटैची, प्रेशर कुकर, टॉर्च, रेडियो को देखते ही तत्काल जगह को खाली कर दे. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे. थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि छठ घाट का रास्ता श्रद्धालु धीरे-धीरे तय करे व अफवाह पर ध्यान न दे. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं बम निरोधक दस्ता मौजूद रहेगा. सूचना पर तैनात पुलिस व दंडाधिकारी वहां अविलंब पहुंच तहकीकात करेगी.
जिला मुख्यालय के इन घाटों पर होगा छठ
1. मत्स्य विभाग का सतपोखरा
2. मत्स्यगंधा पूर्वी व पश्चिमी
3. सुपर बाजार का तरणताल
4. शंकर चौक स्थित पोखर
5. बनगांव रोड का मसोमात पोखर
6. पंचवटी स्थित सड़क किनारे का तालाब
7. कायस्थ टोला स्थित बहोरबा पोखर
8. सहरसा बस्ती स्थित बड़ा तालाब
9. न्यू कॉलोनी स्थित तालाब
10. सराही रोड स्थित पोखर
11. गांधी पथ का तालाब
12. जायसवाल पोखर
13. तिरंगा चौक स्थित पोखर
14. आरएम कॉलेज परिसर स्थित तालाब
15. सिमराहा स्थित तालाब
16. झपड़ा टोला स्थित तालाब
17 . पीजी सेंटर पोखर
18. कहरा कुटी पोखर
19. फूल सिंह पोखर
20. भेड़धरी पोखर
21. कहरा पोखर
22. डुमरैल पोखर
23 पूरब बाजार पोखर
परेशानी होने पर करे संपर्क
घर से छठ घाट जाने व आने में किसी तरह की परेशानी हो तो आप इन नंबरों पर
संपर्क कर सकते हैं.
जिला पदाधिकारी- 9431243100
पुलिस अधीक्षक – 9431822995
सदर एसडीओ- 9473191342
सदर एसडीपीओं- 9431800055
सिमरी एसडीओ- 9473191343
सिमरी एसडीपीओ- 9431800054
सदर थानाध्यक्ष- 9431822538
सिमरी थानाध्यक्ष- 9431822544
बिहरा थानाध्यक्ष – 9431822539
बनगांव थानाध्यक्ष – 9431822540
महिषी थानाध्यक्ष- 9431822543
नवहट्टा थानाध्यक्ष- 9431822542
सलखुआ थानाध्यक्ष- 9431822545
सौरबाजार थानाध्यक्ष- 9431822546
सोनवर्षा थानाध्यक्ष- 9431822541
बसनही थानाध्यक्ष- 9431822547
यातायात प्रभारी- 9430008809
पैंथर जवान- 9931324839
सदर अस्पताल- 9470003664
एम्बुलेंस – 102, 108,1099
बिजली विभाग- 06478-222364
फायर ब्रिगेड – 7761894667, 06478
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement