खगड़िया सांसद व हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैशर की मां थीं रहमत बानो
सिमरी : खगड़िया सांसद व हज कमेटी के चेयरमैन चौधरी महबूब अली कैशर की 81 वर्षीय मां रहमत बानो का पार्थिव शरीर गुरुवार रात्रि पटना से सड़क मार्ग द्वारा ड्योढ़ी स्थित स्टेट पहुंचा. जहां हरेक समुदाय के हजारों लोगो ने दर्शन कर अंतिम यात्रा में भाग लिया.वही शुक्रवार को रहमत बानो को जुमे की नवाज अदा करने के बाद जनाजे की नमाज सैयद कसिम अशरफ ने अदा करवायी. जिसके बाद स्टेट मस्जिद के बगल में स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
मालूम हो कि सांसद की मां का निधन गुरुवार को पटना स्थित पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित आवास में हो गयी. वो बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी.ज्ञात हो कि रहमत बानो एक प्रसिद्ध लेखिका थी, उनकी रचना जिंदगी की उलझने एवं राहे निजात पाठको के बीच काफी लोकप्रिय रही. शुक्रवार को जनाजे में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव डॉ तारानंद सादा, राजद के जिलाध्यक्ष जफर आलम मौजूद थे.