सतपोखरा पर मिट्टी के पोखर पर घाट बनाते श्रद्धालु.
Advertisement
बढ़ने लगी छठ घाटों की रौनक, युवकों ने की सफाई
सतपोखरा पर मिट्टी के पोखर पर घाट बनाते श्रद्धालु. जगह सुरक्षित करने में लगे लोग तो प्रशासन करा रहा बैरिकेडिंग व सफाई सहरसा : लोक आस्था व नियम-निष्ठा के महापर्व छठ के करीब आते ही सभी घाटों की रौनक भी बढ़ने लगी है. तालाब के अंदर व बाहर सफाई करने सहित चूना डालने का काम […]
जगह सुरक्षित करने में लगे लोग तो प्रशासन करा रहा बैरिकेडिंग व सफाई
सहरसा : लोक आस्था व नियम-निष्ठा के महापर्व छठ के करीब आते ही सभी घाटों की रौनक भी बढ़ने लगी है. तालाब के अंदर व बाहर सफाई करने सहित चूना डालने का काम अंतिम चरण में है. कुछ घाटों पर बिजली के लिए बांस लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि दूसरे दिन शुक्रवार को भी शंकर चौक और गांधी पथ के तालाबों से पानी निकालने का सिलसिला चलता रहा. इधर न्यू कॉलोनी स्थित तालाब से पानी तो नहीं निकाला गया. लेकिन बांस व रेडरिबन डाल इसमें भी बैरिकेडिंग कर दी गई है. सुपर मार्केट स्थित तालाब में अभी तक बैरिकेडिंग नहीं किए जाने यहां छठ करने वाले श्रद्धालु पसोपेश में हैं. फिर भी कई लोग घाट पर अपना नाम लिख जगह सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं.
आज बढ़ेगी भीड़: प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई किये जाने के बाद भी शनिवार को व्रती परिवार के लोग जुटेंगे व अपने स्तर से काई-कजली सहित बच गई गंदगियों की सफाई करेंगे. साथ ही पक्की घाटों को रंग कर आकर्षक बनायेंगे. शंकर चौक व गांधी पथ स्थित तालाब को वहां की छठ पूजा समिति सजायेगी.
शुक्रवार को सतपोखरा के मिट्टी के पोखरों पर श्रद्धालुओं ने आकर उसे छठ घाट का रूप दिया. जबकि सुपर बाजार रोड में सरकारी बस डिपो के आगे सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से अस्थायी तालाब खुदवाया गया. शुक्रवार को तालाब की ड्रेसिंग की जा रही थी. यहां भी घाट बनाने से लेकर व्रती परिवारों को सारी सुविधा देने की जिम्मेवारी समिति ही करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement