जख्मी युवक का निजी नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज
Advertisement
पूजा कर घर से निकला, मारी गोली
जख्मी युवक का निजी नर्सिंग होम में चल रहा है इलाज परिजनों ने किसी पर नहीं जताया संदेह, कहा, घर से निकलते ही मार दी गोली बैजनाथपुर : पुलिस शिविर के पटेल चौक पर दीपावली की रात जान मारने की नीयत से चलायी गयी गोली में देवराज कुमार उर्फ प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो […]
परिजनों ने किसी पर नहीं जताया संदेह, कहा, घर से निकलते ही मार दी गोली
बैजनाथपुर : पुलिस शिविर के पटेल चौक पर दीपावली की रात जान मारने की नीयत से चलायी गयी गोली में देवराज कुमार उर्फ प्रिंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज जिला मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां वह मौत से लड़ रहा है. हालांकि युवक के अब तक बेहोश रहने से उसका बयान नहीं लिया जा सका है और न ही उसके माता-पिता ने किसी पर संदेह जताया है. हालांकि इस संबंध में बैजनाथ ओपी पुलिस ने दीपक पोद्दार नाम के एक युवक से पूछताछ की. लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात पटेल चौक पर कुछ युवकों ने वहां टहल रहे देवराज पर गोली चला दी.
गोली देवराज के कमर में लगी और वहीं गिर पड़ा. लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई. आनन-फानन में उसे सहरसा स्थित सूर्या अस्पताल ले जाया गया. जहां वह भरती होने के समय से लगातार बेहोश पड़ा हुआ है. इधर सूचना मिलते ही बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह सदल बल सूर्या अस्पताल पहुंच जख्मी युवक का बयान लेने पहुंचे. लेकिन बेहोश होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका. वहां मौजूद उसके परिजनों ने भी किसी से दुश्मनी या किसी तरह के विवाद से इनकार किया. इधर पुलिस ने पटेल चौक से ही दीपक पोद्दार नाम के युवक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ की.
उसे बाद में छोड़ दिया गया. हालांकि परिवार के संजय पटेल ने बताया कि देवराज पटेल पूजा कर घर से निकला ही था कि अपराधियों ने गोली चला दी. इस बाबत शिविर प्रभारी शंभू नाथ सिंह ने बताया कि गोलीबारी की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जख्मी के होश में आने का इंतजार कर रही है. बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement