बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना क्षेत्र के कबैला रामपुर पंचायत स्थित भगत टोला वार्ड नंबर 13 निवासी विनोद भगत की 18 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी की सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे दो-चार सहेली के साथ तिलावे में नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गयी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि पड़ोस के ही दो-चार लड़की मिलकर तिलावे में नहा रही थी. अचानक गहरे पानी में पैर फिसल जाने से डूब गयी.
जब तक उसकी सहेली चिल्लाते हुए गांव पहुंची और जानकारी दी तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की मां पूनम देवी, भाई संतोष भगत, राहुल कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने रो-रो कर कहा कि हमरा एगो बेटी रहे. भगवान घर चेल गेलेय. आब हम केकरा लैकय रहबे. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय मुखिया बबलू कुमार यादव, सरपंच कामेश्वर राम, वार्ड सदस्य अमरजी व सौरबाजार थाना अध्यक्ष रुदल कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल सहरसा को भेजा गया. जहां से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.