पूर्व मुखिया हत्याकांड में अर्जुन अवस्थी गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त है आरोपी प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव में पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल यादव हत्याकांड में पुलिस ने घटना के अप्राथमिक अभियुक्त अर्जुन अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उससे पूछताछ की. मालूम हो कि बीते वर्ष के 11 जनवरी को चिमनी से लौटने के दौरान घर से कुछ दूरी पर अपराधियों ने पूर्व मुखिया के शरीर में लगभग एक दर्जन गोलियां दाग दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी . सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पूर्व में गिरफ्तार रौशन यादव ने अपने स्वीकोरोक्ति बयान में अर्जुन के भी शामिल होने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस इसे खोज रही थी. सात पर पत्नी ने लगाया था आरोप मृतक मुखिया की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया था कि घटना के दिन मृतक मुखिया शाम चार बजे ही अपनी चिमनी पर गये थे. जहां से गांव के ही एक व्यक्ति के यहां भोज खाने गये थे. घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घर से कुछ दुरी पर स्थित महादेव स्थान के समीप गोली से छलनी कर दिया था. लोगों ने जख्मी गोपाल को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने गांव के ही लक्ष्मण यादव, पप्पू यादव, अजय यादव, रामेश्वरी यादव व कामेश्वर यादव सहित सात पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान रौशन यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था. रौशन मुखिया का अंगरक्षक था. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि छह पर न्यायालय में चार्जशीट दायर की गयी है. उन्होंने बताया कि मामले में सात नामजद दो अप्राथमिक अभियुक्त था.
पूर्व मुखिया हत्याकांड में अर्जुन अवस्थी गिरफ्तार
पूर्व मुखिया हत्याकांड में अर्जुन अवस्थी गिरफ्तार अप्राथमिक अभियुक्त है आरोपी प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव में पंचायत के पूर्व मुखिया गोपाल यादव हत्याकांड में पुलिस ने घटना के अप्राथमिक अभियुक्त अर्जुन अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement