संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरित सहरसा शहर. जिले के सभी प्रखंडों के छह माह का संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों को शिविर के माध्यम से डीपीओ दिनेश चंद्र देव के नेतृत्व में प्रमाण पत्र दिया गया. डीपीओ ने बताया कि तृतीय चरण में 736 शिक्षकों को छह माह का संवर्द्धन कोर्स कराया गया, जिसे शिविर के माध्यम से दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में अंतिम दिन तक 417 शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के दो संवर्द्धन कोर्स में छह माह प्राप्त किये 2500 शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. मालूम हो कि अनट्रेंड शिक्षकों को छह माह के संवर्द्धन के बाद ही ट्रेंड शिक्षक माना जायेगा तथा वैसे शिक्षकों को ही ट्रेंड शिक्षकों का लाभ मिल सकेगा. बुधवार को शिविर के अंतिम दिन सिमरी बख्तियारपुर, बनमा ईटहरी, सोनवर्षा, सलखुआ प्रखंड के संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर बीआरपी राधेश्याम झा,नरेंद्र कुमार सिंह, दुर्बल कुमार साह, मनोज कुमार साह, मनोज कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे. —-बैडमिंटन प्रतियोगिता अब 27 से सहरसा शहर. जिला बैडमिंटन संघ की बैठक संघ सचिव महबूब आलम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 24 दिसंबर से होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता संघ के मुख्य संरक्षक डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. संघ के मीडिया प्रभारी लुकमान अली ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में उडेन कोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है. खिलाड़ियों के इंट्री तिथि को बढ़ाकर 24 दिसंबर तक कर दिया गया है. बैठक में सुमन सिंह, नीरज कुमार, खुर्शीद अंसारी, फिरोज, मो तबिस, सप्पन दा, प्रणित सिंह, उमर हयात, सुशील सिंह, निरंजन चौधरी, दीपू अग्रवाल आदि शामिल थे. ——संगठनात्मक चुनाव को ले राजद की बैठक सोनवर्षा राज. प्रखंड राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को स्थानीय बस पड़ाव में किसान सेल राजद के जिलाध्यक्ष सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरेंद्र कुमार तथा निवर्तमान प्रखंड राजद अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना के संचालन में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी प्रो अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि राजद एक लोकतांत्रिक पार्टी है. इसलिए दल के आंतरिक लोकतंत्र के साथ निष्पक्ष होकर अनुशासित तरीके से चुनाव सुनिश्चित कराना है ताकि संगठन का स्वरूप उभर कर सामने आये. बैठक में विजेन्द्र यादव, शशि यादव, ललन यादव, परमानंद सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र यादव, बेचन यादव, अरविंद यादव, राजद के प्रदेश युवाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत, जिला महासचिव मो नईमउद्दीन, चंद्रमणि सिंह, अमरेन्द्र झा, श्रीकांत यादव हीरा यादव, विद्यानंद यादव उर्फ मुन्ना, कुद्दुस आलम, अशोक यादव, महबूब आलम, उपेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे. —-अधिवक्ता के निधन पर शोक सहरसा सदर . स्थानीय व्यवहार न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता आजाद चौक निवासी प्रकाश चंद्र सहाय व गंगजला निवासी जनार्दन सिंह के निधन पर अधिवक्ता सहित कई अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. अधिवक्ता प्रकाश चंद्र सहाय के निधन पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष व रामन वमी मेला के संस्थापक रमेशचंद्र यादव सहित मेला समिति के कई सदस्यों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. निधन पर मेला समिति के राम प्रकाश सिंह, दुरबीन मिश्र, चंद्रशेखर सिंह चमन, डॉ विनय चौधरी, मोल झा, सुरेश सिंह, देव नारायण पोद्दार सहित अन्य ने उनके निधन पर शोक व्याप्त किया. गंगजला निवासी अधिवक्ता जनार्दन सिंह के निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें समाज का चिंतक बताते अपूरणीय क्षति बताया.
संवर्द्धन प्राप्त शक्षिकों के बीच प्रमाण पत्र वितरित
संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरित सहरसा शहर. जिले के सभी प्रखंडों के छह माह का संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों को शिविर के माध्यम से डीपीओ दिनेश चंद्र देव के नेतृत्व में प्रमाण पत्र दिया गया. डीपीओ ने बताया कि तृतीय चरण में 736 शिक्षकों को छह माह का संवर्द्धन कोर्स कराया गया, जिसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement