राम झूला की सवारी और चाट-चाउमिन की मस्ती लोगों को बुलाने लगी रक्तकाली चौंसठ मेले में सजी दुकानें प्रतिनिधि, सहरसा नगरप्रत्येक वर्ष एक बार एक महीने तक के लिए लगने वाले रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेले का आगाज हो चुका है. मत्स्यगंधा परिसर में लगे इस मेले में दर्जनों तरह के झूलों सहित चाट-चाउमिन और खिलौनों की दुकान बच्चों से लेकर बूढ़ों को आकर्षित करने लगी है. मेला घूमने आने वाले लोग कहते हैं कि उन्हें इस मेले का इंतजार साल भर से रहता है. मेले के बहाने मत्स्यगंधा परिसर स्थित सभी मंदिरों में पूजा करने का मौका मिल जाता है. यहां मेले में रोशनी, सफाई, सुरक्षा व यातायात की सुगमता भी उन्हें आकर्षित करती है. बचपन से 55 तक के लोगों में उत्साहरक्तकाली-चौंसठ योगिनी मेले में बचपन से 55 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए दुकानें सजी हैं. बच्चे राम झूला, टावर झूला, नाव झूला, ड्रैगन झूला, टोरा-डोला, ब्रेक डांस झूला, स्कूटर झूला की ओर नजर गड़ाए रहते हैं. इसके अलावा बच्चों की नजर मेले में सजी खिलौने की दुकान की ओर भी बनी रहती है. जहां बैटरी से चलने वाली बाइक से लेकर कार तक उन्हें अपनी ओर बुलाते हैं. किशोर व युवा वर्ग गन शूटिंग काउंटर से लेकर सिलाव के खाजा व मधुबनी की जलेबियां खाने में व्यस्त होते हैं. बड़े-बुजुर्ग घर के लिए उपयोगी सामानों की खरीदारी के लिए काउंटर दर काउंटर घूमते हैं. वहीं बाला व महिलाएं पर्स, चप्पल सहित चाट, चाउमिन, अंचार व श्रृंगार प्रसाधन सामग्रियों के काउंटर की शोभा बढ़ा रही हैं. फैंसी मीना बाजार हो या मुरब्बे की दुका, मेला सबको आकर्षित कर रहा है.फोटो- मेला 1, 2 व 3- मेले में लगे झूले व सजी दुकान.
लेटेस्ट वीडियो
राम झूला की सवारी और चाट-चाउमिन की मस्ती
राम झूला की सवारी और चाट-चाउमिन की मस्ती लोगों को बुलाने लगी रक्तकाली चौंसठ मेले में सजी दुकानें प्रतिनिधि, सहरसा नगरप्रत्येक वर्ष एक बार एक महीने तक के लिए लगने वाले रक्तकाली चौंसठ योगिनी मेले का आगाज हो चुका है. मत्स्यगंधा परिसर में लगे इस मेले में दर्जनों तरह के झूलों सहित चाट-चाउमिन और खिलौनों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
