ग्रामीण कर रहे प्रतिमा का निर्माणबनमा इटहरी. बनमपा प्रखंड के जमालनगर पंचायत के परसबन्ना गांव के करबला पारह के निकट मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया जाप रहा है. जिसमें बनमा प्रखंड के सुगमा गांव के मूर्तिकार के द्वारा निर्माण किया जा रहा है. मेला कमेटी के सच्चिन्द्र यादव ने बताया कि धूमधाम से पूजा अर्चना किया जायेगा. क्योंकि इस प्रखंड में दुर्गा पूजा का मूर्ति नहीं बैठाया जाता है. इसी कारण गांव के ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति का निर्माण किया गया. पंडाल का निर्माण आधुनिक ढ़ंग से किया जा रहा है. इस मौके मेला कमेटी के सदस्य रंजन कुमार यादव, अश्नील कुमार, अजय कुमार, रमण कुमार, घनश्याम कुमार, ललित कुमार झा, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे. देवी की स्तुति बैजनाथपुर. नवरात्रा महापर्व के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की सौर बाजार प्रखंड में विभिन्न मंदिरों में देवी की स्तुति को ले मंदिर पहुंचना शुरू हो गया है. दुर्गा माता की जयघोष से प्रखंड का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. श्रद्धालुओं में उत्साह है. महिलाएं व बच्चे भी पूजा पाठ से पीछे नहीं हट रहे हैं. मंदिरों में पूजा अर्चना को ले श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. तीरी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ अखंड दीप नौ दिनों तक अनवरत जलता रहेगा आचार्य उपेन्द्र यादव ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ की. सौर बाजार प्रखंड के बड़ी दुर्गा मंदिर समदा, भपटिया, कांप, बाबू टोल भगवानपुर बनचोलहा, सिलेठ, गम्हरिया आदि स्थानों पर दुर्गा सप्तशती का पाठ सस्वर किया जा रहा है. जबकि विभिन्न मंदिरों में देवी की आरती के लिए सुबह-शाम महिला श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रहती है.पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर कार्यक्रम सहरस मुख्यालय. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का 84 वां जन्म दिवस सह अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस कार्यक्रम का आयोजन इग्नू के सेंट्रल केन्द्र दिल्ली व क्षेत्रीय केन्द्र नया बाजार में एक साथ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबसाइट के माध्यम से इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा पर प्रदर्शित किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ मो सफदरे आजम, इग्नू अध्ययन केन्द्र संख्या-86004 के समन्वयक प्रो अशोक कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय केन्द्र के सभी कर्मियों ने भाग लिया. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्रीय निदेशक ने दी है. एसबीआइ तकनीकी प्रशिक्षण शिविर सहरसा मुख्यालय. बरियाही बाजार शाखा में ग्राहकों को एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ग्रीन चैनल, कैश डिपोजिट मशीन, सेल्फ कियोस्क मशीन, विभिन्न प्रकार के कार्ड एवं अन्य तकनीकी उपकरणों द्वारा बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को इस शिविर के माध्यम से बैंक द्वारा ग्राहकों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने ग्राहकों को संबोधित कर कहा कि आपका समय बहुमूल्य है. आप हमें दो घंटे का समय दें. क्योंकि बढ़ते खातों की संख्या एवं अच्छी ग्राहक सेवा के लिए यह आवश्यक हो गया है कि अधिक से अधिक संख्या में ग्राहकों को वैकल्पिक माध्यम द्वारा बैंकिंग सुविधा की ओर अग्रसर किया जाये एवं जानकारी दी जाये. बरियाही बाजार शाखा के शाखा प्रबंधक मनेन्द्र कुमार ने कहा कि वैकल्पिक माध्यम द्वारा बैंकिंग हर तरह से सुरक्षित है. इस मौके पर उपप्रबंधक अनु कुमार सिंह ने शिविर के संचालन के साथ-साथ ग्राहकों का उनका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर लीलाधर झा, पवन कुमार लाल, दीपनारायण यादव, अनुरंजन कुमार, ज्ञान गौरव कुमार सिंह द्वारा तकनीकी जानकारी दी गयी. 900 पर 107 की अनुशंसा सहरसा सिटी. जिलें में पांचवें चरण में पांच अक्तूबर को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिये पुलिस कटिबद्व है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के लगभग नौ सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. वहीं कई लोगों पर सीसीए की भी अनुशंसा की गयी है. जिला दंडाधिकारी की स्वीकृति के बाद आरोपी के परिजनों को नोटिस तामिला कराया जा रहा है. कांग्रेस नेता का निधन, शोकसहरसा सिटीकांग्रेस नेता धीरेंद्र साह के आकस्मिक निधन पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी. विधानंद मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सभा में डॉ मोईनउद्दीन, रामसागर पांडेय, हीरा प्रभाकर, रमेंद्र प्रताप बब्बू, मुकेश झा, साबिर हुसैन, मंजीत सिंह, दुर्गाकांत झा, शोभाकांत झा, भरत झा, बिरेंद्र पासवान, मो नईमउद्दीन, नजमूल होदा, बैजनाथ झा, अरशद हुसैन, अजय कुशवाहा, किरण वर्मा सहित अन्य शामिल थे. प्रेक्षक सुनेंगे शिकायत सहरसा सदर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिये चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक चुनाव से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे. इसके लिये चारों विधानसभा के प्रेक्षक के द्वारा समय का निर्धारण कर आमलोगों के लिये जारी किया है. स्थानीय परिसदन में सभी प्रेक्षक निर्धारित समय के अनुसार चुनाव से संबंधित सभी शिकायत को सुनने के बाद अपने स्तर से निष्पादन करेंगे. 74 सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा के प्रेक्षक भाप्रसे के अधिकारी हरजीत सिंह तीन बजे दोपहर से पांच बजे संध्या, 75 सहरसा विधानसभा के प्रेक्षक टीआर मीणा 6 बजे संध्या से परिसदन में शिकायत सुनेंगे. जबकि 76 सिमरी बख्तियारपुर व 77 महिषी विधानसभा के प्रेक्षक शंकर प्रसाद नंदनी 11 बजे दिन से तीन बजे तक परिसदन में ही लोगों की शिकायत को सुन निदान करेंगे.
BREAKING NEWS
ग्रामीण कर रहे प्रतिमा का नर्मिाण
ग्रामीण कर रहे प्रतिमा का निर्माणबनमा इटहरी. बनमपा प्रखंड के जमालनगर पंचायत के परसबन्ना गांव के करबला पारह के निकट मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया जाप रहा है. जिसमें बनमा प्रखंड के सुगमा गांव के मूर्तिकार के द्वारा निर्माण किया जा रहा है. मेला कमेटी के सच्चिन्द्र यादव ने बताया कि धूमधाम से पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement