सड़क बनी नहीं, मरम्मति के नाम पर लूट जर्जर महेशखूंट-बरियाही एनएच-107 दे रहा दुर्घटना को आमंत्रणरोड में दर्जनों स्थान पर रेनकट बना है खतरनाक मनौरी से भौंरा चौक 15 किलोमीटर की दूरी में तीन फेज में वर्ष 2008 से निर्माण कार्य प्रारंभ, अब तक नहीं हुआ पूराप्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुरअनुमंडल मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच-107 बिल्कुल जर्जर हो गयी है. यात्रियों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों स्थान पर रेनकट बन गया है. जिस कारण रोजाना दुर्घटना होती रहती है. विभाग उदासीन बना हुआ है. मालूम हो कि एनएच-107 महेशखूंट-सोनवर्षा राज-मनौरी चौक-सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट-बरियाही-सहरसा के रास्ते पूर्णिया चली जाती है. मनौरी चौक से भौंरा चौक 15 किलोमीटर की दूरी में तीन फेज में वर्ष 2008 से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. जो अब तक पूरा नहीं हुआ. लेकिन संवेदक व विभाग की सांठगांठ से पुन: रेनकट एवं सड़क मरम्मत करने की निविदा निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. एनएच-107 का निर्माण कार्य प्रथम फेज में 36 से 40 वें किलोमीटर मनौरी चौक -भटौनी, दूसरे फेज में 41 से 45 वें किलोमीटर भटौनी-रंगिनियां-भौंरा चौक तक प्रारंभ किया गया. सात वर्ष गुजर जाने के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. लेकिन मरम्मत के नाम पर लूट-खसोट करने के उद्देश्य से टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ है. ज्ञात हो कि उक्त तीनों फेज की सड़क एवं कई पुलिया निर्माण के लिए करीब 25 करोड़ की निविदा दी गयी थी. क्षेत्र की जनता ने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर अविलंब सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक एवं विभाग के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों का कहना है कि सहरसा जिला में विभाग की सांठ-गांठ से जनहित का इतना बड़ा घोटाला शायद ही हुआ होगा. अब लोगों को नये प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी से न्याय की अपेक्षा है. ‘मैंने सड़क का निरीक्षण किया है. सड़क एवं रेनकट की मरम्मत क लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है. मैं नया आया हूं. पूर्व की जानकारी मुझे नहीं हैविजय कुमार, कार्यपालक अभियंता,एनएच-107, मधेपुरा’फोटो – सड़क 6 व 7 – एन एच 107 में रेनकट बना है खतरनाक.
BREAKING NEWS
सड़क बनी नहीं, मरम्मति के नाम पर लूट
सड़क बनी नहीं, मरम्मति के नाम पर लूट जर्जर महेशखूंट-बरियाही एनएच-107 दे रहा दुर्घटना को आमंत्रणरोड में दर्जनों स्थान पर रेनकट बना है खतरनाक मनौरी से भौंरा चौक 15 किलोमीटर की दूरी में तीन फेज में वर्ष 2008 से निर्माण कार्य प्रारंभ, अब तक नहीं हुआ पूराप्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुरअनुमंडल मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच-107 बिल्कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement