दो दिनों तक चले यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा में शेखपुरा के एथलेटिक्स खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे. इस मौके पर सांसद श्री रंजन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते कहा कि वह भी जब स्कूल में पढ़ा करती थी तो उस समय पीटी उषा को देख उनके अंदर भी एथलेटिक्स बनने की चाहत थी.
उन्होंने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्म लेकर पीटी उषा ने जिस तरह गांव से निकल कर अपने जुनून के साथ खेल की दुनिया में कामयाबी हासिल की. उसी जुनून के साथ खिलाड़ियों को चुनौतियों के साथ कामयाबी हासिल करनी चाहिए. खेल के क्षेत्र में लड़कियों की कम उपस्थिति को देख उन्होंने कहा कि लड़के लड़कियों में आज कोई भी भेद नहीं रह गया है. आज बेटियां भी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कामयाबी हासिल कर रही है. उन्होंने कहा कि कोसी व बिहार में खिलाड़ियों के अंदर काफी प्रतिभा है. लेकिन उसे सही मार्गदर्शन व तराशने की जरूरत है.
जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक सुरेंद्र नाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के मौके पर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव अरुण कुमार ओझा ने सांसद का बुके से सम्मानित करते बिहार में एथलेटिक्स खिलाड़ियों को कोच व ट्रेनिंग की असुविधा को देखते सहयोग की बात कही. इस मौके पर एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष राम बालक यादव, बिहार के चीफ कोच सुबोध कुमार, चयन समिति के अभय कुमार, संयुक्त सचिव संत कुमार, विश्वनाथ दास के अलावा जिला संघ के कोषाध्यक्ष बादल बनर्जी, मधेपुरा कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, प्रो अजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, जिला एथलेक्टिस संघ के सचिव रघुनाथ यदव, युवा शक्ति के इंदल यादव, सुनील यादव, जितेंद्र भगत, गणोश यादव, रोशन सिंह धोनी, यूथ कांग्रेस के मुकेश झा सहित अन्य मौजूद थे.