23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर में मिला दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, एक बाइट और बस 30 सकेंड में काम तमाम, देंखें Video

Rarest snakes in The world: बिहार के भागलपुर में दुनिया के दूसरे सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर सांप मिला. जिस इलाके में यह सांप मिला वहां अब हड़कंप मचा हुआ है. लोग खौफ और दहशत में घर से बाहर निकल रहे हैं.

Snake news Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में शुक्रवार की सुबह दुनिया के दूसरे खतरनाक जहरीले सांपों में एस एक रसेल वाइपर सांप मिला. इस सांप को देखने को बाद लोगों की रूह तक हिल गई. डर के मारे लोगों के पसीने छूट गए. यह सांप जिले के मीराचक गांव निवासी तूफानी मंडल के घर से मिला है. हालांकि अंत में किसी तरह से इस सांप को रेस्क्यू कर लिया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

काट ले तो इंसान का बच पाना मुश्किल

कहा जाता है कि यह सांप इतना खतरनाक है कि अगर यह किसी इंसान को काट ले तो उसकी मौत निश्चित है. मीराचक गांव निवासी हरे राम मंडल ने बताया कि यह सांप पिछले 10-15 दिनों से तूफानी मंडल के घर में रह रहा था रात होने पर वह बाहर निकलता था और फिर सुबह होने से पहले घर के अंदर रखे जलावन में जाकर छिप जाता था. आज सुबह 5 बजे तूफानी मंडल की बेटी ने सांप को देखा जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर सांप को पकड़कर बोरे में डाला फिर ग्रामीणों ने वन विभाग को कॉल किया जिसके बाद वन विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे मिराचक गांव में पहुंचकर सांप को रेस्क्यू करके वहां से ले गई.

गांव में दहशत का माहौल

गांव में सांप मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. गांव वालों ने बताया कि यह सांप करीब 3 फीट का था. उन लोगों ने इस सांप कगो अजगर समझ कर पकड़ा था. लेकिन जब वन विभाग की टीम आई, तो पता चला की यह दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper Snake) है. बता दें कि यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके एक दंश से इंसान की 30 सकेंड के अंदर मौत हो जाती है. हालांकि सुखद बात यह रही कि इस सांप ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें