Advertisement
प्रशासन ने वनवासियों की सुनीं समस्याएं
नौहट्टा : पुलिस प्रशासन ने बुधवार को कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले वनवासियों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों को लेकर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने वनवासियों की समस्याएं सुनी और उसके तत्काल निष्पादन की कोशिश की. प्रखंड के पीपरी पंचायत में आदिवासी उत्थान एवं विकास समिति के […]
नौहट्टा : पुलिस प्रशासन ने बुधवार को कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले वनवासियों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों को लेकर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने वनवासियों की समस्याएं सुनी और उसके तत्काल निष्पादन की कोशिश की.
प्रखंड के पीपरी पंचायत में आदिवासी उत्थान एवं विकास समिति के तत्वावधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में वनवासियों ने पेयजल, आवागमन, जंगली फलों पर प्रतिबंध, बिजली आदि की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी.
जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि यह इस क्षेत्र में काफी काम करना होगा उन्होंने कहा कि हम वनवासी के बुलावे पर आए हैं. उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य किया जाएगा. रोहतासगढ़ पंचायत में महीने में एक बार हेल्थ कैंप लगाया जाएगा. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पुलिस द्वारा हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से नक्सली समस्या का समाधान हुआ है. पुलिस को आगे भी आपसे सहयोग की अपेक्षा है. कार्यक्रम में अधिकारियों के द्वारा साड़ी-कंबल आदि सामग्रियों का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement