23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 सितंबर से चलेगी डेहरी-रांची नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

डेहरी नगर : डेहरी नगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. डेहरी और रांची के बीच प्रस्तावित डेहरी-रांची नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 16 सितंबर को डेहरी स्टेशन से होगी. इसकी जानकारी अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता में डेहरी के भाजपा विधायक ई सत्यनारायण यादव ने दी. उन्होंने कहा कि रेलमंत्रालय ने कल विधिवत […]

डेहरी नगर : डेहरी नगरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. डेहरी और रांची के बीच प्रस्तावित डेहरी-रांची नयी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 16 सितंबर को डेहरी स्टेशन से होगी. इसकी जानकारी अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता में डेहरी के भाजपा विधायक ई सत्यनारायण यादव ने दी. उन्होंने कहा कि रेलमंत्रालय ने कल विधिवत आदेश जारी कर इसकी सूचना भेजी है. इसके आलोक में इस ट्रेन को 16 सितंबर को हरी झंडी दिखा कर रांची के लिए रवाना किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से 12 डिब्बों की दो वातानुकूलित ट्रेन चलाने की अनुरोध किया था.

लेकिन, हमें सूचित किया गया है कि डेहरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह की लंबाई 245.20 मीटर व 10 डिब्बों की रहने की क्षमता होने के कारण यह नयी ट्रेन अब मात्र 10 डिब्बे की होगी. इसमें फिलहाल सात सामान्य, दो शयनकक्ष तथा एक वातानुकूलित डिब्बे होंगे.
विधायक ने कहा कि शहरवासियों के इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते ही पूरे डेहरी विधानसभा के लोगों के चेहरों पर मुस्कान खिल गयी और यहां की सम्मानित जनता इस नेक कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय को साधुवाद देती है.
मैं दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिल कर जो शहरवासियों की खुशहाली के लिए मांगे रखी थी, उसे यथाशीघ्र पूरा किया जायेगा. हालांकि, मेरे अनुरोध के अनुरूप डेहरी-रांची के लिए बेहतर ट्रेन सुविधा, सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन को लैस करना, कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाना, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास जैसे कार्य कराया जा रहा है.
लेकिन 35.100 किलोमीटर डेहरी से बंजारी रेल लाइन बिछाने ( अनुमानित लागत 835.764 करोड़) के लिए यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण तथा सर्वे करना, यथाशीघ्र डालमियानगर रेल डब्बा कारखाना का शिलान्यास करने, डालमियानगर उधोग फैक्टरी में स्थित रेल इंजन को डेहरी स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थापित करने, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय को वातानुकूलित करने, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बोगी वातानुकूलित चलाने, आरा-रांची एक्सप्रेस का डेहरी स्टेशन पर ठहराव करने तथा डेहरी स्टेशन का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण जैसे मांगों पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई करनी की उम्मीद है.
खास बातें
यह नयी ट्रेन मात्र 10 डिब्बों की होगी
ट्रेन में सात सामान्य, दो शयनकक्ष और एक वातानुकूलित डिब्बा होगा
देश में सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करनेवाला हुआ पूर्व मध्य रेलवे : डीआरएम
डालमियानगर. पूर्व मध्य रेलवे अगस्त माह में 1588.74 करोड़ों रुपये की आय कर भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1522.32 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय के साथ दूसरा स्थान और पूर्व तटीय रेलवे ने 1517.74 रुपये की प्रारंभिक आय के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इससे की जानकारी देते हुए मुगलसराय मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि पूर्व मध्य रेल को अगस्त नौ माल लदान में 1331.93 करोड़ रुपये की राजस्व, यात्री यातायात से 237.26 करोड़ों रुपये व अन्य प्रदेशों से 19.55 करोड़ों रुपये सहित कुल 1588.74 रुपये की प्रारंभिक आये प्राप्त हुई. यह पिछले वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में प्राप्त कुल आय 1367.92 करोड़ों रुपये की तुलना में 16 .14 प्रतिशत अधिक है.
डेहरी के लोगों में खुशी
वहीं, 16 सितंबर से शुरू होने जा रहे डेहरी-रांची एक्सप्रेस पर लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. डेहरी नगरपालिका के चेयरमैन विशाखा सिंह ने इसे शहरवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानते हुए इस पुनीत कार्य के लिए डेहरी विधायक सहित रेलमंत्री की प्रशंसा की है,तो भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के यात्री परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा है कि विधायक के प्रयास काबिले तारीफ है.
केंद्र सरकार के ऐसे फैसलों से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं, डेहरी प्रखंड प्रमुख पूनम यादव तथा अकोढ़ीगोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है जनता की मांगों के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए. ऐसे जन आकांक्षों के सम्मान के लिए काम करने वाले विधायक व सांसद प्रशंसा के पात्र होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें