31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 हवलदारों का तबादला, 24 घंटे में योगदान देने का आदेश

डेहरी नगर : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 19 हवलदारों का गुरुवार को तबादला हुआ है. एसपी ने 24 घंटे के अंदर उन्हें पदस्थापन की जगह पर योगदान करने का आदेश दिया है. यह तबादला कई थानों में हवालदारों की कमी को देखते हुए किया गया है. एसपी ने जिलादेश संख्या 1562 के तहत […]

डेहरी नगर : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 19 हवलदारों का गुरुवार को तबादला हुआ है. एसपी ने 24 घंटे के अंदर उन्हें पदस्थापन की जगह पर योगदान करने का आदेश दिया है. यह तबादला कई थानों में हवालदारों की कमी को देखते हुए किया गया है.

एसपी ने जिलादेश संख्या 1562 के तहत 19 हवलदार मथुरा मुर्मू को सासाराम नगर थाना, भरत शाह को क्यूआरटी बिक्रमगंज से सासाराम नगर थाना, जितेंद्र सिंह को सासाराम नगर थाना से डेहरी नगर थाना, विद्या सिंह को बघैला थाना से डेहरी नगर थाना, नागेंद्र सिंह को भानस ओपी से सासाराम नगर थाना नाका नंबर वन, आसिम खान को यदुनाथपुर ओपी से दावत थाना, श्रवण कुमार राय को बिक्रमगंज थाना से दिनारा थाना, प्रताप सिंह तुबिद को जज कॉलोनी सुरक्षा से करगहर थाना, विजय तिर्की स्कोर दिनारा थाना से कोचस थाना, अरविंद कुमार झा को सासाराम नगर थाना से शिवसागर थाना, भोखला उरांव को चुटिया थाना से चेनारी थाना, प्रमोद कुमार सिंह को डीएम आवास गार्ड सासाराम से अकोढ़ी गोला थाना, मोहम्मद ईशा को चेनारी थाना से नासरीगंज थाना, एफएल मरांडी को डालमियानगर थाना से काराकाट थाना, नवल किशोर सिंह को दावत थाना से नोखा थाना, लक्ष्मी नारायण सिंह स्कॉट गार्ड पटना से रोहतास थाना, विष्णु शंकर सिंह को डेहरी नगर थाना से सासाराम नगर थाना नाका नंबर वन, ब्रह्मा देव यादव को एसपी आवास गार्ड से सासाराम नगर थाना नाका नंबर वन व राजकरण राम को सासाराम नगर थाना से बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें