21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले का एक से डेढ़ फुट गंदे पानी से होकर गुजरते हैं लोग

डालमियानगर : शहर के वार्ड नंबर तीन न्यू सिधौली मोहल्ले में स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह ठेकेदार के मकान से लेकर कन्हैया सिंह के मकान से आगे तक मुख्य नाले की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों का नाले का पानी मार्ग में सालों भर फैला रहता है. इसके कारण लोगों को एक से डेढ़ […]

डालमियानगर : शहर के वार्ड नंबर तीन न्यू सिधौली मोहल्ले में स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह ठेकेदार के मकान से लेकर कन्हैया सिंह के मकान से आगे तक मुख्य नाले की निकासी नहीं होने के कारण लोगों के घरों का नाले का पानी मार्ग में सालों भर फैला रहता है. इसके कारण लोगों को एक से डेढ़ फुट नाले के पानी में होकर गुजरना पड़ता है.

हालांकि, उक्त मार्ग में पूर्व पार्षद अमरेंद्र सिंह द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. लेकिन वर्तमान में अन्य पीसीसी सड़क निर्माण होने के कारण पूर्व में निर्माण कराया गया सड़क का सतह दो से तीन फुट नीचे चला गया है. इस कारण मुख्य नाले का नहीं होना और सड़क नीचे हो जाने से लोगों के घरों से निकलने वाले नाले का पानी गली के मार्ग में ही जमा रहते हैं.
नाले के पानी से होकर गुजरने वाले अधिकांश लोग फंगस के शिकार हो गये हैं. अर्थात उनके पैरों में पानी लग गये हैं. मार्ग में जमा नाले का पानी से निजात के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पार्षद व नगर पर्षद से गुहार लगायी गयी, पर अब तक उन्हें निजात नहीं मिला.
दूसरा कोई मार्ग नहीं होने के कारण मजबूरन लोगों को नाले के पानी से होकर आना जाना पड़ता है. उस वक्त लोगों में नगर पर्षद के साथ पार्षद के प्रति गुस्सा होता है और उन लोगों को कोसने में नहीं चूकते. वे चाहते हैं कि शीघ्र नाले का निर्माण के साथ पीसीसी सड़क ऊंची करण हो जाये, तभी मार्ग में जमा व फैले नाले का पानी से निजात मिल पायेगा.
किरायेदारों को नहीं मिला कूड़ादान, आक्रोश, सड़क व गलियों में कूड़ा फेंकने को विवश
बिक्रमगंज : शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पर्षद सभी नगरवासियों को कूड़ादान का वितरण कर रहा है. लेकिन जो लोग किराये के मकान में रह रहे उन लोगों को कूड़ादान नहीं दिया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. वह लोग अब सफाई कर्मियों को कूड़ा देने के बजाय सड़कों पर या गलियों में कूड़ा फेंकने की योजना बना रहे हैं.
कई वार्ड पार्षदों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिदिन लोग कूड़ेदान की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर पर्षद में कूड़ेदान के लिए वार्ड पार्षदों को भी चक्कर लगाना पड़ रहा है. बताया जाता है कि जो लोग होल्डिंग टैक्स देते है, उन्हें ही कूड़ेदान दिये जायेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी खामोश हैं. कुछ वार्ड पार्षदों ने बताया जो लोग सरकार के पक्ष में है, उनके वार्ड में किरायेदारों को भी कूड़ेदान का वितरण किया गया है.
लेकिन जो लोग सरकार के पक्ष में नहीं है उनके वार्ड में किरायेदारों को कूड़ेदान से वंचित रखा जा रहा है. गौरतलब है कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पर्षद घर-घर कूड़ा उठाव की योजना बनायी है. इसके तहत नगर के सभी 27 वार्डों में वार्ड पार्षदों के माध्यम से कूड़ेदान का वितरण किया जा रहा है. प्रारंभ में नगर के सभी लोगों को कूड़ेदान का वितरण किया जा रहा था.
क्या कहते हैं अधिकारी
घर-घर कूड़ा उठाव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर को कूड़ादान उपलब्ध कराना है. कोई भी कूड़ादान से वंचित नहीं होगा. इस संबंध में जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
प्रेम स्वरूप, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद बिक्रमगंज
क्या कहते हैं लोग
मार्ग में सालों भर नाले का पानी भरा रहता है. मजबूरन लोगों को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे कई लोग फंगस के शिकार हो गये हैं.
अरुण कुमार
बिन बरसात भी नाले का पानी मार्ग में फैले रहते हैं, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. नगर पर्षद को इससे शीघ्र निजात दिलाना चाहिए.
रमेश सिंह
जब तक मुख्य नाले का निर्माण कार्य व पीसीसी सड़क ऊंची करण नहीं होगा, मार्ग में जमा नाली का पानी से निजात नहीं मिल पायेगा. इसके लिए पार्षद को तत्परता दिखाना होगा.
अनिल कुमार
पानी से जब होकर गुजरना पड़ता है, तो घर से स्नान व धुला हुआ वस्त्र पहन कर निकालना बेकार हो जाता है. यदि कोई अतिथि आ गये तो घर जाना मुश्किल व लज्जा पूर्ण हो जाता है.
उमेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें