14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में गहराया जलसंकट

बिक्रमगंज (कार्यालय) : बारिश नहीं होने से अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. तेजी से जल स्तर के नीचे जाने से कई स्थानों पर चापाकल कम मात्रा में पानी दे रहे हैं, तो कई स्थानों पर सूख गये हैं. शहरी इलाके में तो पेयजल आपूर्ति की स्थिति सबसे दयनीय है. अधिकतर […]

बिक्रमगंज (कार्यालय) : बारिश नहीं होने से अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर हो गयी है. तेजी से जल स्तर के नीचे जाने से कई स्थानों पर चापाकल कम मात्रा में पानी दे रहे हैं, तो कई स्थानों पर सूख गये हैं. शहरी इलाके में तो पेयजल आपूर्ति की स्थिति सबसे दयनीय है. अधिकतर सरकारी चापाकल मरम्मती के अभाव में बेकार हो गये हैं. स्थिति यदि यही रही तो इस वर्ष लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से गुजरना पड़ सकता है. जल स्तर घटने से स्थानीय शहर सहित ग्रामीण इलाके में अधिकतर चापाकल कम मात्रा में पानी दे रहे हैं.

कई गांवों में चापाकल सूख गये हैं. ऐसी स्थिति में गांव से लेकर शहर तक के लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इसमें लगातार वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गर्मी का कहर शुरू होने के साथ ही पानी व बिजली रुलाने लगी है. पिछले महीने में जहां शहर में 20 से 22 घंटे बिजली मिलती थी, वहीं अब कटौती शुरू हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से शहर व ग्रामीण इलाके में बिजली की कटौती जारी है. वर्तमान में 10 से 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. बिजली के अभाव में शहर में पेयजल की आपूर्ति भी काफी प्रभावित है. पहले पूरे दिन में तीन टाइम सुबह दोपहर व शाम में पानी की आपूर्ति की जाती थी. वर्तमान में सुबह शाम ही पानी की आपूर्ति की जा रही है.
क्या कहते है लोग
शहर के वार्ड 5 के निवासी सुभाष यादव कहते हैं कि हमारे मुहल्ले के अधिकतर चापाकल सूख गये हैं. कुछ ही चापाकल चल रहे हैं, जो काफी कम पानी दे रहे हैं. एक बाल्टी पानी भरने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. सासाराम रोड निवासी रामलाल भगत का कहना है कि सप्लाइ के पानी पर निर्भर रहने पर भारी परेशानी हो रही है. समय पर कभी भी पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है. जल टावर में कोई कर्मचारी व अधिकारी नहीं रहते हैं. बिजली नहीं रहने का बहाना बनाकर फरार रहते हैं. जमोढ़ी पंचायत के सिलौटा मौजे के निवासी मनोज कुमार कहते हैं कि हम लोगों के मुहल्ले में एक भी सरकारी चापाकल नहीं है, ना ही पेयजल आपूर्ति की कोई व्यवस्था है.
गर्मी और लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिनारा (रोहतास). पश्चिम से चल रही हवाओं व तेज धूप ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. लोग सुबह दस बजे से ही अपने घरों में दुबक जा रहें हैं. जरूरी काम छोड़कर लोग लू से बचने में हीं अपनी भलाई समझ रहें हैं. आसमान से आग के गोले बरस रहें हैं. लोग भगवान से प्रार्थना कर रहें हैं कि जल्द से जल्द उन्हें राहत मिले. दोपहर में बाजारों व सरकारी दफ्तरों यहां तक की बैंकों में भी भीड़ कम दिखाई दे रही है. वहीं सब्जियों के दाम में भी काफी वृद्धि हो गयी है. पचंड गर्मी के कारण सब्जी के उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है. वहीं शीतल पेय पदार्थों की
मांग बढ़ी है.
लू लगने से एक वृद्ध महिला की मौत
दिनारा. प्रखंड अंतर्गत पौराणिक स्थली भलुनीधाम में एक अज्ञात लगभग 80 वर्षीय महिला का शव दिनारा पुलिस ने बरामद किया है. दिनारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिला की एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि की महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष के अनुसार महिला की मौत संभवतः लू लगने के कारण हुई होगी. पुलिस ने जरूरी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें