13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की मौत के बाद ओझवलियां में पसरा मातम

कोचस : केदारनाथ से यात्रा कर लौट रहे शिक्षक जगदीश ओझा की मौत की खबर ओझवलिया गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के भाई सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ ओझा ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा कर सभी लोग रात में ही सासाराम आ गये थे. अधिक रात होने के कारण अपने बेटे धीरज के सासाराम […]

कोचस : केदारनाथ से यात्रा कर लौट रहे शिक्षक जगदीश ओझा की मौत की खबर ओझवलिया गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के भाई सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ ओझा ने बताया कि केदारनाथ की यात्रा कर सभी लोग रात में ही सासाराम आ गये थे. अधिक रात होने के कारण अपने बेटे धीरज के सासाराम स्थित आवास पर ठहर गये. सुबह में सभी स्टेशन के समीप से ऑटो से गांव के लिए चले थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुरादाबाद गांव के बाहर आने पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ट्रक के पीछे खड़े ऑटो को देख नहीं पाया और उसके ट्राॅली का दाहिना हिस्सा ऑटो से टकरा गया. ट्रॉली की चोट मृतक के सर में लगने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बेटे नीरज व धीरज पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा.
आग में विवाहिता व दो वर्षीय बच्चा जले
बिक्रमगंज. शहर के धनगाई गांव में दोपहर में घर में सोई एक विवाहिता व उसके दो वर्षीय बच्चा शाॅर्ट-सर्किट से लगी आग में बुरी तरह झुलस गये. जिससे विवाहिता व उसके बच्चे की हालत चिंता जनक बनी हुई है. विवाहिता धनगाई निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी बतायी जाती है.
एसआई अतवेंद्र सिंह के अनुसार, महिला घर में सो रही थी. आग कब लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. नींद खुलते ही महिला ने भागने का प्रयास किया, जिस दौरान वह इसकी चपेट में आ गयी. वह 80 प्रतिशत झुलस गयी है. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति चिंता जनक बनी हुई है. महिला के परिजन मौके से फरार है और वह अस्पताल में भी नहीं मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें